इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस सीरिज के दुसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक ठोक दिया है.
इसी के साथ ही स्मिथ के नाम ओवरआल इंटरनेशनल करियर का यह 44वां शतक दर्ज हो चूका है. इस शतक के बाद भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है.
इसके साथ ही स्टीव स्मिथ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे एक्टिव खिलाड़ी का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले रोहित शर्मा से आगे निकले स्टीव स्मिथ
टीम इंडिया के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. लेकिन कगारु टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पीछें छोड़ दिया है.
आपको बता दूँ की स्मिथ ने तीनों फोर्मेट में 44 स्टाक जड़ चुके है. वही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीनों फोर्मेट में 43 शक लगाए है. इस मामले में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली पहलें नंबर पर मौजूद है. जिनके नाम 75 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
Most International Hundreds by active players:
— InsideSport (@InsideSportIND) June 29, 2023
•Virat Kohli – 75
•Joe Root – 46
•David Warner – 45
•Steve Smith – 44*
•Rohit Sharma – 43
•Kane Williamson – 41#SteveSmith #CricketTwitter #AUSvENG pic.twitter.com/VKDzbAiQ1v
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 एक्टिव प्लेयर सूची
- विराट कोहली – 75 शतक (भारत)
- जो रूट – 46 शतक (इंग्लैंड)
- डेविड वॉर्नर – 45 शतक (ऑस्ट्रेलिया)
- स्टीव स्मिथ – 44 शतक (ऑस्ट्रेलिया)
- रोहित शर्मा – 43 शतक (भारत)
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको क्या लगता है रोहित शर्मा तीनों फोर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ को पछाड़ कर नंबर 4 की कुर्सी फिर से हासिल कर पाएगे. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.