अजिंक्य रहाणे ने BCCI से तंग आकर उठाया बड़ा कदम, इंडिया को छोड़ इस विदेशी टीम के साथ खेलने का लिया निर्णय

advertisement

Ajinkya Rahane: भारतीय टीम में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है. क्योकि टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे द्वारा प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दोहरा शतक भी लगाया है. उसके बावजूद इस खिलाड़ी को टीम में जगह नही मिल रही है.

इसके देखते हुए इस खिलाड़ी ने विदेश में खेलने का फैसला लिया है. इसके लिए रहाणे ने लीस्टरशॉयर (Leicestershire) काउंटी क्लब से अपना करार किया है. इसलिए अब अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपने बल्ले से आग उगलते हुए नजर आएगे.

आपको बता दूँ की रहाणे को पिछलें 1 साल से भारतीय टीम में खेलने का मौका नही मिला है. हालांकि रहाणे बहुत ही लाजबाव फॉर्म में चल रहे है. इसका नजारा आप रणजी में देख चुके है. इस खिलाड़ी ने मौजूदा रणजी सीरिज में 7 मैच खेलते हुए 634 रन बनाए है.

लेकिन अब टीम में जगह नही मिलने के कारण अजिंक्य रहाणे ने अब काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में लीस्टरशॉयर की ओर से खेलने का मन बनाया है. वैसे आपको जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की रहाणे ने अपन्स लास्ट टेस्ट मैच 11-14 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेला था. उसके बाद बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद इस खिलाड़ी को टीम में शामिल नही किया गया था.

अजिंक्य रहाणे का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 82 टेस्ट मैच खेलते हुए 12 शतक और 25 अर्धशतक की सहायता से 4931 रन बनाने में कामयाब रहे है. टेस्ट में रहाणे का उच्तम स्कोर 188 रन का रहा है.

इसके अलावा वनडे में 90 वनडे मैच खेलते हुए रहाणे के बल्ले से 3 शतक और 24 अर्धशतक के दम पर 2962 रन अपने नाम किये है. वही अगर टी20 इंटरनेशनल की बात करे तो रहाणे ने 375 रन अपने नाम दर्बज किये हैं.

आपको क्या लगता है दोस्तों अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए या नही, इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *