former-indian-team-veteran-vvs-laxman-gave-a-big-update-regarding-rishabh-pant-injury

भारतीय टीम के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषण पंत की कार का बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट हो गया है. आपको बता दूँ की इस पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा के कारण यह हादसा हुआ है. इसके बाद उसी समय कार आग की चेप्ट में आ गई.

लेकिन भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने ऋषभ पंत की सेहत को लेकर अपडेट दिया है. जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के सिर और पैर में ज्यादा चोटे आई है. तो चलिए दोस्तों भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने इसके बारे मेक्या जानकारी दी है.

वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत की चोट पर दिया बड़ा अपडेट

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत की चोट पर दिया बड़ा अपडेट देते हुए कहा की पंत के साथ यह हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ था. इस हादसे के बाद वाह के स्थानीय लोगों ने पंत की सहायता करते हुए कार से बाहर निकाल कर 108 पर फोन किया.

इसके बाद इस खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए ऋषभ पंथ की हेल्थ की प्रार्थना की और कहा की अब ऋषभ पंत इस हादसे के बाद खतरे से बाहर हैं. इसलिए में भगवान से इस तूफानी बल्लेबाज की बहुत ही जल्दी रिकवरी करता हूँ. और लास्ट में लिखा जल्दी ठीक हो जाओ चैंप.’

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई ऋषभ पंत की चोट को लेकर यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आप भी दुआ करे की यह खिलाड़ी जल्द से जल्द ठीक होकर मैदान में फिर से वापसी करे.

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *