आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची

advertisement

IPL 2023 PBKS Team Players List: आईपीएल 2022 की मिनी नीलामी (IPL 2022 Mini Auction) खत्म हो चुकी है. इस नीलामी में पंजाबी किंग्स ने खरीदे गए खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया है. वैसे देखा अजे तो पंजाब की टीम ने हर सीजन में खिलाड़ियों के उपर पानी की तरह पैसा बहाया है. उसके बावजूद भी pbks की टीम ख़िताब जीतने में कामयाब नही हुई है.

परंतु इस बार पंजाब की टीम एक नए कप्तान के तौर पर आईपीएल 2023 के मिशन की शरुआत करेगी. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में IPL 2022 Mini Auction में पंजाब किंग की टीम ने किन-किन खिलाड़ियों को खरीदा है इसके बारे में आपको इस लेख में विस्तार से बताने वाले है. तो आइये दोस्तों जानते है PBKS की फुल टीम के बारे में अच्छे से.

ये भी पढ़ें

IPL में Release, Retain, Traded और Bought Player का मतलब

आईपीएल के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास की टॉप-5 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

IPL 2023 में किस टीम की फ्रेंचाइजी के पास कितना पैसा है, क्लिक कर जानिए

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 अंक तालिका (Ank Talika), टीम स्टैंडिंग

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची

सैम कुर्रन – 18.5 करोड़ रूपये

सिकंदर रजा – 50 लाख

हरप्रीत सिंह भाटिया – 40 लाख रूपये

विध्वथ कावेरप्पा – 20 लाख रूपये

मोहित राठी – 20 लाख रूपये

शिवम सिंह – 20 लाख रूपये

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखिए यहां

  • शिखर धवन – 8.25 करोड़ रुपये
  • कैगिसो रबाडा – 9.25 करोड़ रुपये
  • जॉनी बेयरस्टो – 6.75 करोड़ रुपये
  • राहुल चाहर – 5.25 करोड़ रुपये
  • शाहरुख खान – 9 करोड़ रुपये
  • अर्शदीप सिंह – 4 करोड़ रुपये
  • हरप्रीत बराड़ – 3.8 करोड़ रुपये
  • प्रभसिमरन सिंह – 60 लाख रुपये
  • जितेश शर्मा – 20 लाख रुपये
  • लियाम लिविंगस्टन- 11.50 करोड़ रुपये
  • राज बावा- 2 करोड़ रुपये
  • ऋषि धवन- 55 लाख रुपये
  • बलतेज ढांडा – 20 लाख रुपये
  • भानुका राजपक्षा – 50 लाख रुपये
  • अथर्व ताएडे – 20 लाख रुपये
  • नाथन इलिस – 75 लाख रुपये
  • सैम कुर्रन – 18.5 करोड़ रूपये
  • सिकंदर रजा – 50 लाख
  • हरप्रीत सिंह भाटिया – 40 लाख रूपये
  • विध्वथ कावेरप्पा – 20 लाख रूपये
  • मोहित राठी – 20 लाख रूपये
  • शिवम सिंह – 20 लाख रूपये

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. इस टीम के हिसाब से क्या पंजाब किंग्स की टीम इस बार खिताब पर कब्जा करने में कामयाब हो पाएगी. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *