IPL 2022 का 60वा मुकाबला CCI-Brabourne Stadium में Royal Challengers Bangalore और Punjab Kings के बीच खेला खेला गया. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम था. क्योकि दोनो ही टीमें प्लेऑफ के लिए आगे बढ़ रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पंजाब को खेलने का न्योता दिया. इसी बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने बैंगलोर के गेंदबाजो को खूब धोया और 20 ओवर में 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और पंजाब के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा.
ये भी पढ़ें – IPL 2022 Points Table – आईपीएल 2022 अंक तालिका
इसी बीच इस मैच में एक ऐसा कैच देखने को मिला जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. 17 ओवर करने आए राहुल चाहर ने हसरंगा को अपने जाल में ऐसा फसाया की वो इस जाल से निकल ही नही पाए. यह बात है 16.3 ओवर की जब राहुल चाहर ने वानिंदु हसरंगा को good length गेंद डाली और ऑफ स्टंप पर पिचिंग की, इसी को देखकर हसरंगा उस गेंद को स्लॉग स्वीप खेलने के लिए गए.
ये भी पढ़ें – Fastest Fifties In IPL 2022 – आईपीएल 2022 में सबसे तेज अर्धशतक
लेकिन डीप मिड-विकेट पर खड़े हरप्रीत बराड़ ने अपनी बाईं और दौड़ते हुए क्षेत्ररक्षण का शानदार नमूना और कमाल का कैच पकड़ा. गेंद लगभग 6 रनों के लिए जा चुकी थी लेकिन हरप्रीत ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर से खीच कर हवा में उछाल दिया और कैच पकड़ने लिए वापिस मैदान में आकर कैच को लपक लिया. इस कैच को देखकर वानिंदु हसरंगा भी अचंभित रहा गए.
ये भी पढ़ें – धोनी के संन्यास को लेकर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा ब्यान, धोनी दुनिया से उल्टा चलता है
तो दोस्तों आपको हरप्रीत बराड़ का यह लाजबाव कैच कैसा लगा हमे कमेन्ट के जरिये जरुर अपनी राय दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि आपको और अच्छी-अच्छी जानकारी मिलती रहे.