PSL 2023
PSL 2023

PSL 2023 : शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खिताब को अपने नाम किया का बचाव करने में सफल रही। लाहौर ने पीएसएल 2023 फाइनल में मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तान्स को मात दे दिया।

लाहौर ने रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीत दर्ज की।

लाहौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए चुनी और 200/6 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य के जबाब में मुल्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन जुटाए। बता दें कि शाहीन ब्रिगेड पीएसएल में खिताब को डिफेंड करने वाली पहली टीम बन गई है।

लाहौर के तरफ से खिलाड़ियों का प्रर्दशन

लाहौर के लिए शफीक (65), शाहीन (नाबाद 44) और फखर जमान (39) ने अहम पारियां खेलीं । वहीं, मुल्तान की ओर से राइली रोसो (52), रिजवान (34) और खुशदिल शाह (25) ने दमखम दिखाया। मुल्तान की तरफ से आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी खुशदिल रहे।

गौरतलब है कि मुल्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी, लेकिन जमान खान ने उसकी चैंपियन बनने की हसरतों पर पानी फेर दिया। जमान ने 20वें ओवर में 11 रन खर्च किए।

जमान का वो आखिरी ओवर

जमान जब मुकाबले का अंतिम ओवर डालने आए तब मुल्तान का स्कोर 188/7 था और क्रीज पर अब्बास अफरीदी के साथ खुशदिल मौजूद थे।

जमान ने आखिरी ओवर की पहली गेंद शॉर्ट फेंकी, जिसपर अब्बास ने दो रन दौड़ कर लिए। वहीं, दूसरी गेंद पर लेग बाई का एक रन आया। तीसरी बॉल पर खुशदिल स्ट्राइक पर थे, जो डॉट रही। चौथी बॉल पर बाई के 2 रन गए।

इसके बाद, जमान ने पांचवीं लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर खुशदिल ने कवर के ऊपर से शॉट खेलकर चार रन बटोरे। मुल्तान को अंतिम गेंद पर चार रन चाहिए थे लेकिन जमान ने यॉर्कर डाल दी।

खुशदिल रहे नाकामयाब

खुशदिल ने बल्ला चलाया लेकिन बाउंड्री हासिल करने में नाकामयाब रहे। उन्होंने तेजी से दौड़कर दो रन कंप्लीट किए और तीसरे की फिराक में रनआउट हो गए, जिसके बाद मुल्तान के खेमे में मायूसी पसर गई।

19.1-2 रन

19.2-1 रन (लेग बाई)

19.3 – 0 रन

19.4 – 2 रन (बाई)

19.5-4 रन

19.6 – 2 रन (खुशदिल शाह रनआउट)

Manish Yadav is currently working with True Guess as a Cricket Journalist.He is currently working as Cricket News Writer for True Guess Media website. Manish Yadav is a resident of Uttar Pradesh. Who has...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *