Mehr Chhayakar for 14 years Bans: पहले के मामले में अब क्रिकेट में बहुत ही कम भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिलते है. लेकिन आज ICC ने अपना कड़ा रुख अपनाते हुए एक खिलाड़ी को क्रिकेट से 14 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. दरसल यह मामला 2019 में यूएई के क्रिकेटरों से जुड़े भ्रष्टाचार मामला है.
जिसमे मेहर छायाकर को आईसीसी ट्रिब्यूनल द्वारा आईसीसी और क्रिकेट कनाडा के भ्रष्टाचार विरोधी कोड के सात उल्लंघनों का दोषी पाया गया है. जिसको लेकर इस खिलाड़ी पर 14 साल तक क्रिकेट से बाहर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की यह मामला जिम्बाब्वे बनाम यूएई के बीच खेले गए साल 2019 के अप्रैल की महीने का है. उस समय मेहर छायाकर ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग में खले रहे थे. छायाकर का अपराध यूएई के पूर्व खिलाड़ियों कादिर खान और गुलाम शब्बीर के साथ जुड़ा हुआ हैं.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
जिसमे खुद ICC के सामने मेहर छायाकर अपने भ्रष्टाचार के आरोप को माना है. जिसके लिए खिलाड़ी को 14 साल के लिए क्रिकेट प्रतिबंध करना पड़ा. वे खेल को भ्रष्ट और नुकसान पहुंचाने के उनके निरंतर प्रयासों के दोषी पाए गए है.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. ICC ने भ्रष्टाचार के आरोप में मेहर छायाकर पर 14 साल का प्रतिबंध लगाया है इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में दे सकते है. आपको नही लगता की ICC को भ्रष्टाचार करने वालो को लेकर बहुत कड़े फैसले लेने चाहिए. जिसे आने वाले समय में ऐसा कोई भी मामला सामने ना आए.