ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची

odi-world-cup-winners-list-till-now

क्रिकेट की दुनिया में हर टीम का सपना होता है की वह world cup की ट्रॉफी जीते, और अपने देश का नाम रोशन करे. ऐसे में आपको icc world cup winner list के बारे में बताने वाले है.

आखिर कौन सी टीम ने icc world cup winners की सूची में अपना नाम दर्ज किया है. आपको इस पोस्ट में यह भी बताएंगे की “icc world cup final” में अब तक कौन-कौन सी टीम जगह बनाने में कामयाब हुई है.

सभी के मन में यह एक सवाल जरुर आता है की वह कौन सी टीम है जो विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. लेकिन अभी तक एक बार भी world cup का फाइनल नही जीत पाई है. तो हम बताएंगे आपको उस टीम के बारे में विस्तार से.

ODI World Cup Winners List वनडे इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची

इस टेबल के माध्यम से आपको 1975 से 2020 तक के वनडे इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची के बारे में आपको विस्तार से बताया गया है. इस सूची के द्वारा आपको icc world cup winners team के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा.

सालमेज़बानविजेतास्कोरद्वितीय विजेतास्कोरपरिणाम
1975इंग्लैंडवेस्ट इंडीज291-8ऑस्ट्रेलिया274वेस्टइंडीज ने 17 रनों से जीत दर्ज की
1979इंग्लैंडवेस्ट इंडीज286-9इंग्लैंड194वेस्टइंडीज ने 92 रनों से जीत दर्ज की
1983इंग्लैंडभारत183वेस्ट इंडीज140भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की
1987भारत और पाकिस्तानऑस्ट्रेलिया253-5इंग्लैंड246-8ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन से जीत दर्ज की
1992ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडपाकिस्तान249-6इंग्लैंड227पाकिस्तान ने 22 रनों से जीत दर्ज की
1996पाकिस्तान और भारतश्री लंका245-3ऑस्ट्रेलिया241श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
1999इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया133-2पाकिस्तान132ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
2003दक्षिण अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया359-2भारत234ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से जीत दर्ज की
2007वेस्ट इंडीजऑस्ट्रेलिया281-4श्री लंका215-8ऑस्ट्रेलिया ने 53 रनों से जीत दर्ज की
2011भारत और बांग्लादेशभारत277-4श्री लंका274-6भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
2015ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया186-3न्यूजीलैंड183ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
2019इंग्लैंड और न्यूजीलैंडइंग्लैंड241न्यूजीलैंड241-8नियमित खेल और सुपर ओवर के बाद मैच टाई; इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट पर जीत दर्ज की
2023भारत

किस टीम ने अभी तक एक बार भी world cup का फाइनल नही जीता

विश्व कप में हर टीम का यही टारगेट होता है की वह सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाए. लेकिन ऐसा कर पाना हर टीम के लिए आसान नही होता है. ऐसे में सवाल यह आता है की वह कौन सी टीम है जो एक बार भी फाइनल यानी icc world cup का final नही जीत पाई है.

आपको बता दूँ की दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने वनडे इंटरनेशनल world cup 2023 में पहली बार सेमीफाइनल में प्यारवेश किया है. लेकिन फाइनल में एक बार भी प्रवेश नही किया है.

किस टीम ने कब और कितनी बार ODI World Cup जीता है?

नीचें लिस्ट के माध्यम से आपको पता चल जाएगा की कौन सी टीम ने कितनी बार सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश किया है, और किस टीम ने कितनी बार किस साल में वनडे अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीता है.

टीमफाइनल में प्रवेशफाइनल जीताजीत का वर्ष
ऑस्ट्रेलिया751987, 1999, 2003, 2007, 2015
इंग्लैंड412019
भारत321983, 2011
न्यूजीलैंड20
पाकिस्तान211992
श्रीलंका311996
वेस्टइंडीज321975, 1979

इस लेख के द्वारा आपको “ODI World Cup Winners List” यानी की वनडे अंतरराष्ट्रीय विश्व कप विजेताओं की सूची के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगीं. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *