भारतीय टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने एक बड़ा खुलासा करते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बयान सांझा किया है. कोच भरत अरुण का कहना है की तेज गेंदबाज कुछ समय पहलें क्रिकेट से संन्यास का पूरा मन बना चुके थे.
लेकिन इसी बीच भारत के सफल कोच रवि शास्त्री ने शमी को ऐसा करने से मना कर दिया. वैसे देखा जाए तो इस समय भारत की टेस्ट टीम में शमी का बहुत बड़ा रोल है.
शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 61 मैच खेलते हुए 219 विकेट लेने का कारनामा किया है. लेकिन शमी के संन्यास के उपर अब बड़ा बयान सामने आया है. तो चलिए जानते है इसके बारे में.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
टीम इंडिया के कोच भरत अरुण ने एक इन्टरव्यू के दौरान 2018 बातचीत करते हुए कहा की इंग्लैंड दौरे के लिए शमी फिटनेस टेस्ट में पूरी तरह से फ़ैल हो गए थे.
जिसके चलते भारतीय टीम में शमी को स्थान नही मिला. इसके बाद शमी ने मेरे से बात करने के लिए संपर्क किया और मैंने शमी को मेरे कमरे में बुलाया. इस तेज गेंदबाज की बातों को सुनकर ऐसा लग रहा था की यह बहुत बड़ी मुश्किल से गुजर रहा है.
इसके बाद शमी ने आगे कहा की मैं क्रिकेट से संन्यास चाहता हूँ. इस बात को सुनकर मिअने बिना सोचें समझें शमी को रवि शास्त्री के पास लेकर चला गया.
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कोच भरत अरुण दोनों रवि शास्त्री के कमरे में चले गए और भरत अरुण ने कहा की शमी आपसे कुछ बात कहना चाहता है. शमी ने अपनी बात शास्त्री के सामने रखते हुए कहा में क्रिकेट से अलिवदा लेना चाहता हूँ.
लेकिन इसी बता को लेकर शास्त्री ने कहा क्रिकेट नही खेलोगे तो तुम क्या करोगे. क्या तुम क्रिकेट को छोड़कर क्या कर सकते हो. टीम इद्न्डिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से रवि शास्त्री और भरत अरुण ने बात करते हुए कहा की जब भी खेल के दौरान आपको गेंदबाजी के लिए गेंद दी जाती है तो तुम जानतें हो की किसके खिलाफ किस प्रकार की गेंदबाजी करनी है.
इसके बाद शास्त्री ने कहा की तुम 2-4 हफ्ते राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगाकर आओ. इस फैसले के चलते शमी का क्रिकेट खेलने का नजरिया ही बदलकर रख दिया.