IND vs NZ: टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है। यह मुकाबला लखनऊ में खेला गया और बेहद ही रोमांचक भरा रहा। न्यूजीलैंड ने भारत को 20 ओवर में 100 रनों का लक्ष्य दिया। जिस लक्ष्य को चेज करने में टीम इंडिया ने भी 19.5 ओवर ले लिए। इस से पहले रांची टी20 में भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
1 फरवरी को अंतिम और निर्णायक मुक़ाबला
अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला सीरीज डिसाइडर होगा जहां हार्दिक पंड्या की युवा भारतीय टीम एक और सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं कीवी टीम बिल्कुल ढील नहीं देना चाहेगी और यहां से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।इस मैच की बात करें तो काफी लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला।
भारत ने पहली बार टी20 में एक भी छक्का नहीं लगाया
इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में पहली बार भारत ने पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 99 रन बना पाई थी। जवाब में भारतीय टीम ने भी आसानी से मैच नहीं जीता। भारतीय स्पिनर्स का जहां जलवा देखने को मिला था। वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने भी शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए।
भारतीय टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर से निराश किया। शुभमन गिल 11, ईशान किशन 19 और राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर यहां दुर्भाग्यवश रनआउट हो गए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और गेम को आखिरी तक ले गए। इसके बाद टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में इस मैच को अपने नाम किया। हार्दिक पंड्या 15 और सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। पर तारीफ करनी होगी जिस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने भी इस छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने की कोशिश की। इससे पहले रांची में भी भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के आगे संघर्ष करते दिखे थे।भारत के लिए इस मैच में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए
आखिरी में अपने दो ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह ने महज 7 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट झटका। वहीं ईशान किशन और वाशिंगटन सुंदर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। अब 1 फरवरी बुधवार को इस सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा ।