IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरिज का आज तीसरा टेस्ट मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौरमें खेला जा रहा है. इस मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.
Rohit Sharma gone for 12 off 23 balls#bgt23 #INDvAUS #IndvsAus pic.twitter.com/FxDvXnnDGL
— ßivek¹⁸ (@Bvekgupta) March 1, 2023
भारतीय टीम इस टेस्ट सीरिज में पहले 2 मैचों में जीत दर्ज कर सीरिज में 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी है. इसलिए टीम इंडिया इस मैच को जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेगी.
लेकिन भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही और 27 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.
रोहित का सूपड़ा साफ
पहले 2 टेस्ट मैचों को देखते हुए लग रहा था की कप्तान रोहित शर्मा का तीसरे टेस्ट मैच में भी दबदबा कायम रहेगा. लेकिन ऐसा नही हो पाया और 23 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Rohit Sharma gone for 12 off 23 balls#bgt23 #INDvAUS #IndvsAus pic.twitter.com/FxDvXnnDGL
— ßivek¹⁸ (@Bvekgupta) March 1, 2023
मैथ्यू कुह्नमैन ने रोहित को गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ की गेंद डाली. इस गेंद को हिटमैन ने स्मैश करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ज्यादा टर्न होने के कारण गेंद रोहित को चकमा देते विकेटकीपर के पास चली गई.
कैरी ने शानदार अटैक करते हुए रोहित को स्टंप आउट कर दिया. इसी के साथ भारत को 27 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लग गया.
आपको क्या लगता भारतीय टीम इस टेस्ट मैचों को अपने नाम कर पाएगी. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.