भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरिज का दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
इस बार फिर भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 263 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल पिछलें कुछ टेस्ट मैचों की पारियों में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए है.
- आईपीएल 2023: सज चुकी है साज़, 31 मार्च से मैदान पर उतरने वाले है महारथी,देखें विडियो
- घातक फॉर्म में चल रहा है CSK का यह खिलाड़ी, इस IPL में बनेगा बाकी टीमों के लिए काल!
- 6,6,6,6,6… आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी छक्कों की बरसात, दिल्ली को मिल गया ऋषभ पंत का तोड़!
- मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट, राधा-शिखा ने खेली तूफानी पारी।
- India: भारतीय टीम में नाइंसाफी का शिकार हो रहा ये खिलाड़ी, डेब्यू किए बिना ही अब लेगा संन्यास!
पहले टेस्ट मुकाबले में राहुल के बल्ले से 20 रन निकले थे. लेकिन दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर राहुल का बल्ला शांत रहा और 41 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के की सहायता से 17 रन ही बना पाए.
KL Rahul back to home be like 😅#ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵#KLRahul #INDvsAUS #INDvsAUSTest pic.twitter.com/qIBLLvy1ib
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) February 11, 2023
लोकेश राहुल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई. कुछ मीम्स तो ऐसे है जिनको बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. तो आइये दोस्तों नजर डालते है.
Shubman Gill waiting for KL Rahul 😅 #INDvsAUS #BGT2023 #KLRahul pic.twitter.com/DOq0CB7eZT
— Prateek (@JrTomos) February 9, 2023
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. लोकेश राहुल के इस खराब प्रदर्शन के बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.