भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अंपायर के बीच एक मजेदार किस्सा देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक तरफ बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरी तरफ भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने जब उनको बोल से की और अंपायर से अपील की तब हम पाए ने उसे खारिज कर दिया.
Virat jokes with umpire Nitin menon on umpires call
— Samant (@samyend) March 13, 2023
Virat : Main hota toh Out deta 😄#INDvAUS pic.twitter.com/kMbi3UhRfT
लेकिन रिव्यु में साफ पता चल रहा था कि एक अंपायर कॉल थी, जिसका मतलब कि अगर अंपायर इसे आउट करार देता तो यह भारतीय टीम के लिए 1 विकेट होता.
इस पर विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अंपायर की तरफ देखते हुए कहा कि अगर इसके स्थान पर मैं बल्लेबाजी कर रहा होता तो आप मुझे आउट करार दे देते जिस पर अंपायर ने भी मुस्कुरा कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
Virat jokes with umpire Nitin menon on umpires call
— Samant (@samyend) March 13, 2023
Virat : Main hota toh Out deta 😄#INDvAUS pic.twitter.com/kMbi3UhRfT
आपको बताते चलें कि अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली थी.
पिछले कुछ समय से विराट कोहली का और अंपायर का कुछ अच्छा नहीं चल रहा है क्योंकि कई बार विराट कोहली अंपायर कॉल पर आउट हुए हैं और शायद इसी वजह से उन्होंने आज है प्रतिक्रिया दी.