भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और  अंपायर के बीच एक मजेदार किस्सा देखने को मिला. 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक तरफ बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरी तरफ भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने जब उनको बोल से की और अंपायर से अपील की तब हम पाए ने उसे खारिज कर दिया.

लेकिन रिव्यु में साफ पता चल रहा था कि एक अंपायर कॉल थी,  जिसका मतलब कि अगर अंपायर इसे आउट करार देता तो यह भारतीय टीम के लिए 1 विकेट होता. 

इस पर विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अंपायर की तरफ देखते हुए कहा कि अगर इसके स्थान पर मैं बल्लेबाजी कर रहा होता तो आप मुझे आउट करार दे देते जिस पर अंपायर ने भी मुस्कुरा कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. 

आपको बताते चलें कि अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली थी.

पिछले कुछ समय से विराट कोहली का और अंपायर का कुछ अच्छा नहीं चल रहा है क्योंकि कई बार विराट कोहली अंपायर कॉल पर आउट हुए हैं और शायद इसी वजह से उन्होंने आज है प्रतिक्रिया दी. 

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *