IND vs ENG: कोहली को लेकर फाफ डु प्लेसिस का बड़ा खुलासा, जिसे जानकर पूरी इंग्लैंड टीम हैरान

Faf du Plessis on Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हाल ही में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कोहली को क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन रन चेसर बताया है।

विराट ने 2023 क्रिकेट विश्व कप में अभी तक 354 रन बनाए हैं, जो टूर्नामेंट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे उपर है

सर्वश्रेष्ठ रन चेसर कोहली

डु प्लैसिस ने कहा कि किंग विराट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ रन चेसरों में से एक हैं। उनका प्रतिभा, लगन और खेल में बेहतर बनने की ललक उनको बेहतर खिलाड़ी बनाता है. वे कभी हार नहीं मानते और मैच को एक तरफा करके ही दम लेते है. तभी तो सबसे ज्यादा रब नाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए है.

डु प्लैसिस ने कहा कि उन्होंने विराट से मजबूत मानसिकता वाला कोई भी खिलाड़ी नहीं देखा। वे हमेशा महान बनने की कोशिश में लगे रहते हैं, जो बहुत प्रेरणादायक है। विराट अब विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

कोहली का 2023 में शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 5 मैचों में 354 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। दिग्गजों की इस तारीफ से कोहली का मनोबल और भी बढ़ेगा और वे टीम के लिए और अधिक योगदान देंगे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *