IND vs NED: नीदरलैंड्स के गेंदबाजो के आगे लोकेश राहुल ने टेके घुटनें, सस्ते में विकेट गंवाकर पवेलियन लौटे

advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की रेस काफी तेज हो गई है. आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच सुपर- 12 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच जीतने पर रहेगी.

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. लेकिन भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज एक बार फिर अपने बल्ले से कुछ नही कर पाए और नीदरलैंड्स के गेंदबाजो ने आते ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. तो चलिए जानते लोकेश राहुल की पारी के बारे में अच्छे से.

लोकेश राहुल इस प्रकार हुए आउट

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ कुछ खास नही के पाए. केएल राहुल ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके जी सहायता से मात्र 9 रन ही बना पाए और पॉल वान मीकेरेन का शिकार हो गए. आपको बता दूँ की मीकेरेन ने लोकेश राहुल को गेंद मिडिल स्टंप पर पिचिंग करवाते हुए फुल लेंथ गेंद डाली.

Also Read – नोबॉल और फ्री हिट कंट्रोवर्सी को लेकर पाकिस्तान के आलोचकों को दिग्गज अंपायर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

उस गेंद को राहुल फ्लिक करने की कोशिश की थी. लेकिन उस गेंद को राहुल अच्छे से नही पढ़ पाए और गेंद पैड पर जा लगी. इसके बाद गेंदबाज पॉल वान मीकेरेन LBW की जबरदस्त अपील की जिसके चलते अंपायर ने बिना समय बर्बाद कियें केएल राहुल को डब्ल्यू आउट दे दिया.

Also Read – सौरव गांगुली ने इन 4 टीमों को बताया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बड़ा दावेदार

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई लोकेश राहुल को लेकर यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको क्या लगता है राहुल को अगले मैच में खेलने का मौका मिलेगा. इसके बारे में आपका क्या कहना है. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.

Share kare!
Mohd Faizan
Mohd Faizan

I am working in news field since 2015. I done Masters in Journalism (MJMC) from Uttar Pradesh Rajarshi tandon open University, I am on the True Guess team as a Sub-Editor/Journalist.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *