IND vs SL Live Match Score: भारत का विश्व कप अभियान अब तक शानदार रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से है। यह मैच उसी वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2 अप्रैल 2011 को श्रीलंका को हराकर 1983 के बाद दूसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था.
उस ऐतिहासिक जीत के 12 साल बाद आज फिर वानखेड़े में दोनों टीमें भिड़ेंगी। भारत का लक्ष्य सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना होगा। वहीं श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी है।
वैसे विश्व कप में श्रीलंका हमेशा भारत के लिए मुश्किल प्रतिद्वंद्वी रही है। 2007 में उसने भारत को ग्रुप चरण में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन इस बार की टीम इंडिया में जीत का जज्बा है।
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद
युवा ओपनर शुभमन गिल पर दागे गए सवालों के बावजूद उनमें बड़ी पारी खेलने की क्षमता है। डेंगू से उबरने के बाद उनका बल्ला शांत रहा है। लेकिन आज के मैच में वे अपना जलवा दिखा सकते हैं।
पूरा देश उनसे शानदार पारी की उम्मीद लगाए बैठा है। आपके हिसाब से भारत बनाम श्रीलंका के मैच में कौन सी टीम जीतने में कामयाब रहेगी. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय जरुर दे.