टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों का खेलना तय

Team India Squad For World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले T20 World Cup 2022 को लेकर कुछ टीम ने अपनी 15 सदस्य टीमों का ऐलान कर दिया है और कुछ का करना अभी भी बाकी है. लेकिन जिस जिस प्रकार से भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 प्रदर्शन किया है. उसको देखकर चयनकर्ता की चिंता और भी बढ़ गई है. अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को चुनने में चयनकर्ताओ को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read – T20 World Cup Winners List- टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची

ऐसे में आज आपको इस लेख में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले ICC Men’s T20 World Cup उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जिनको भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. अगर आप भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम 15 सदस्य संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे.

Also Read – Most Runs In T20 World Cup – टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

सलामी बल्लेबाज

एशिया कप को देखतें हुए भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है. क्योकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उझाल के साथ साथ तीखे बाउंसर बहुत ज्यादा डाले जाते है. ऐसे में भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों को तकनीक के साथ बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. टीम इंडिया में ओपनर के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल अपनी भूमिका निभाएगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली को उतारा जाएगा जिनका एशिया कप 2022 में बेहतर प्रदर्शन रहा है.

Also Read – Most Centuries In T20 World Cup Player List

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

अगर नजर डाले भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के उपर तो इसमें सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और दीपक हुडा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. क्योकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जडेजा के चोटिल होने के बाद उनका तो वर्ल्ड कप में खेलना बहुत ही मुश्किल है.

Also Read – Most Wickets In T20 World Cup – टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट

ऐसे में जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को मौका दिय्का जा सकता है. इसके साथ ही विकेट के तौर पर दिनेश कार्तिक के साथ ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है जो भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी की भूमिका भी अच्छी तरह से निभा सकते है.

Also Read – T20 World Cup में सबसे ज्यादा Catch पकड़ने वाले खिलाड़ी

भारत के गेंदबाज

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अगर नजर डाले भारत तेज और स्पिन गेंदबाजो के पर तो इसमें सबसे पहले नाम भारतीय टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है जो लम्बें समय बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा बनेगे और इनका साथ देगे भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह और इसके साथ ही स्पिन के तौर पर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है.

Also Read – ICC T20 World Cup में Biggest Innings खेलने वाले बल्लेबाज

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्य टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दीपक हुडा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है.

Also Read – T20 World Cup में Lowest Score बनाने वाली टीम

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्य टीम की यह खास जानकारी पसंद आई होगी. तो दोस्तों आपके हिसाब से T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए. इसके बारे में आप भी अपने विचार हमारे साथ साँझा कर सकते है. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. Also Read – Most Sixes In T20 World Cup-टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

23 Comments

  1. Team banane wale pagal ho gaye hai yaha par anubhav ki kami pad sakti hai bowling unit me shami ko lao ashwin ko aram do ab wo sirf test player hai

  2. My Indian team for wct20
    1 Rohit
    2 Shikhar Dhawan
    3 Virat Kohli
    4 Surya Kumar
    5 Rana
    6 Akshar Patel
    7 harshal patel
    8 Umran Malik
    9 bumrah
    10 T Natarajan
    11 Washington Sundar
    12 chahal
    13 pant
    14 Deepak chahar
    15 bishoni

  3. Natrajan and Mohammad Shami faster bowler and Venktesh Aiyyar should be considered as all rounder for T20 World Cup squad ….Also I don’t think your predictions would be right choice and sure at the moment .There might be changes ….

  4. T20 वर्ल्ड कप मैं शिखर धवन से ओपनिंग कराने चाहिए

    • T20 world cup 2022 squard :- R Sharma(c),k l Rahul, v Kholi, s k yadav , s Samson (w), d Hooda , h pandya, s iyer, r swin , k yadav, r bishnoi, d chahar, j p bumara, mohsin Khan , t natrajan, b Kumar stander player s Iyer , z chahal, asardeep sings etc

  5. M शमी और शिखर के बिना कुछ नहीं कर पाएगी टीम इंडिया।

  6. जब तक मोहमद शमी को नही खिलाओगे भारत ऐसे ही मैच और turnament हारती रहेगी।द्रविड़ ने ग्रेग चैपल की गद्दी संभाल ली है एक दिन उसी कगार पे लाकर खड़ा कर देगा इंडियन क्रिकेट टीम को।

    • इन दोनों को नहीं खिलाओगे तो टीम इंडिया ऐसे आरती रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *