indian-team-announced-for-t20-series-against-sri-lanka

IND vs SL T20 Series: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरिज में बहुत ही लाजबाव प्रदर्शन किया था. अब टीम इंडिया नए साल की शरुआत टी20 सीरिज के साथ श्रीलंका के खिलाफ करने वाली है. आपको बता दूँ की भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरिज खेली जाएगी.

इस सीरिज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सिर्ज में भारतीय टीम की 15 सदस्य खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है. तो चलिए दोस्तों नजर डालते है श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरिज में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के उपर.

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरिज का शेड्यूल

S.N.मैचमैच तारीखमैच समय
1पहला टी203 जनवरी7:00 PM IST
2दूसरा टी205 जनवरी7:00 PM IST
3तीसरा टी207 जनवरी7:00 PM IST

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरिज को लेकर भारतीय टीम के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी. आपके हिसाब से किस और खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरिज में भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए था. इसके बारे में आपकी क्या राय है कमेंट में अपनी राय जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे.

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *