Difference Between The Captaincy Of Rohit Sharma And MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी शैली में अंतर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि दोनों की लीडरशिप स्टाइल एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है।
धोनी खिलाड़ियों को गलतियों से सीखने देते हैं
हरभजन ने बताया कि धोनी कभी किसी खिलाड़ी के पास जाकर उससे फील्डिंग पोजीशन के बारे में नहीं पूछते। वह खिलाड़ियों को अपनी गलतियों से सीखने का मौका देते हैं।
भज्जी ने आईपीएल का एक किस्सा साझा किया, जब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंदबाजी पर केन विलियमसन (Kane Williamson) ने लगातार दो बाउंड्री मारी थीं। हरभजन ने धोनी से शार्दुल को लेंथ बदलने को कहने का सुझाव दिया, लेकिन धोनी ने कहा कि अगर वह अभी बता देंगे तो शार्दुल कभी नहीं सीखेगा।
ये भी पढ़ें:-
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
रोहित हर खिलाड़ी से बातचीत करते हैं
वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी शैली के बारे में हरभजन ने कहा कि वह हर खिलाड़ी से बात करते हैं और उन्हें यह विश्वास दिलाते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। रोहित खिलाड़ियों के कंधे पर हाथ रखकर उनसे अपनी अपेक्षाओं के बारे में बताते हैं।
टेस्ट कप्तानी ने रोहित को बेहतर बनाया
हरभजन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने से रोहित और भी बेहतर कप्तान बने हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में कप्तान को हर पल सतर्क रहना पड़ता है और उसकी रणनीति व उसके क्रियान्वयन से ही मैच का नतीजा तय होता है। टेस्ट में अच्छी कप्तानी करने वाला खिलाड़ी सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भी बेहतर प्रदर्शन करता है।
हरभजन सिंह के इस विश्लेषण से साफ है कि रोहित शर्मा और एमएस धोनी दोनों ही अपने-अपने अंदाज में प्रभावी कप्तान हैं। हालांकि, उनकी कप्तानी शैली में काफी अंतर है, लेकिन दोनों ही अपनी टीम को बेहतरीन तरीके से लीड करते हैं।