IPL 2008 Points Table – आईपीएल 2008 अंक तालिका

ipl-2008-points-table-ank-talika

IPL 2008 Points Table: Indian Premier League को दुनिया की सबसे चर्चित लीग में से एक माना जाता है. इसकी शुरुआत 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुई थी आईपीएल 2008 का पहला मुकाबला कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला गया था. जिसको कोलकाता ने 140 रन से मैच को अपने नाम कर लिया.

अब बात आती है की आईपीएल 2008 अंक तालिका में कौन-सी टीम ने कितने अंक अपने नाम कियें थे. आखिर किस टीम ने आईपीएल 2008 पॉइंट टेबल लिस्ट में कौन-सा स्थान हासिल किया था.

आईपीएल 2008 के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स की टीम सबसे नीचे के पायदान पर रही थी. डेक्कन चार्जर्स की टीम ने पहले सीजन में खेले 14 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की थी. इसके साथ “IPL 2008 Points Table” में डेक्कन चार्जर्स 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर रही थी.

आपको बता दूँ की IPL 2008 का फाइनल मुकाबला राजस्थान और चेन्नई के बिच खेला गया था. जिसको राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तीन विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के तूफानी बल्लेबाज खिलाड़ी शेन वॉर्न ने राजस्थान की टीम बतौर कप्तान की कमान संभाली थी. इसके लिए IPL 2008 में शॉन मार्श को ऑरेंज कैप और पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहेल तनवीर को पर्पल कैप से नवाजा गया था.

ये भी पढ़े

IPL 2021 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2021 शेड्यूल समय सारणी

IPL 2021 Released and Retained Players List All Team

Highest Score in IPL History: आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप-5 टीमें

IPL 2019 Points Table – आईपीएल 2019 अंक तालिका

IPL 2020 Ank Talika – आईपीएल 2020 अंक तालिका

अब नजर डाल लेते है IPL 2008 Points Table के उपर. आखिर कौन-सी टीम किस स्थान पर रही काबिज.

IPL 2008 Points Table – आईपीएल 2008 अंक तालिका

PosTeamMatchWonLossN/RNRRPoints
Qराजस्थान रॉयल्स141130+0.63222
Qकिंग्स इलेवन पंजाब141040+0.50920
Qचेन्नई सुपर किंग्स14860-0.19216
Qदिल्ली कैपिटल्स14761+0.34215
5मुंबई इंडियंस14770+0.57014
6कोलकाता नाइट राइडर्स14671-0.14713
7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर144100-1.1608
8डेक्कन चार्जर्स142120-0.4674

आईपीएल 2008 के प्लेऑफ (playoffs) की टीमें

Rajasthan Royals
Kings XI Punjab
Chennai Super Kings
Delhi Daredevils

आईपीएल के पहले सीजन 2008 में राजस्थान, पंजाब, चेन्नई, और दिल्ली ने सेमी-फाइनल में जगह बनाई थी. पहला सेमी-फाइनल मुकाबला Rajasthan Royals और Delhi Daredevils के बीच खेला गया, Rajasthan ने Delhi को 105 रनों से हराकर मुकाबला जीत लिया.

दूसरा सेमी फाइनल Kings XI Punjab और Chennai Super Kings के बीच खेला गया. Chennai ने Punjab को 9 विकेट से हराकर आगे की तरफ रुख किया.

मुझे उम्मीद है की “IPL 2008 Points Table – आईपीएल 2008 अंक तालिका” से सम्बंधित यह जानकारी अच्छी लगी होगी. जानकारी पसंद आई तो शेयर करने में बिलकुल भी संकोच ना करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *