IPL 2019 All Team Captains List: IPL 2019 सभी कप्तानों की सूची

advertisement
ipl-2019-all-team-captains-list

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सभी चर्चित क्रिकेट लीग में से एक मानी जाती है. इतना तो फैन्स टी-20 वर्ल्डकप और odi वर्ल्डकप का इतजार नही करते जितना आईपीएल का सभी को बेसब्री से इतजार रहता है. तो आज हम आपको IPL 2019 All Team Captains और उनके होम ग्राउंड के बारे विस्तार से बताने वाले है, और किस कप्तान ने अपनी कप्तानी में ipl का खिताब जीता है. तो चलिए जानते है IPL 2019 All Team Captains के बारे में.

IPL 2019 All Team Captains List: आईपीएल 2019 में सभी कप्तानों की सूची

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

कप्तान – महेन्द्र सिंह धोनी
होम ग्राउंड – एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

महेन्द्र सिंह धोनी ने Chennai Super Kings की कप्तानी 2008 से लेकर अभी तक करते आ रहे है. धोनी ने अपनी कप्तानी में 174 मैच खेल है. जिसमे 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा बल्क़ि 104 मैचों में जीत हासिल की है. धोनी का winning percentage 60.11 का रहा है. महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में 3 बार आईपीएल trophy अपने नाम की है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

कप्तान – रोहित शर्मा
होम ग्राउंड – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी धोनी से पीछें नही रहे है. अगर नजर डाली जाए रोहित शर्मा की कप्तानी के आकड़ो के उपर तो रोहित शर्मा 2013 से लेकर आईपीएल 2019 तक के कप्तान रह चुके है. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए 104 मैच खेले है. जिसमे 42 मैचों में हार 60 में जीत नशीब हुई है और रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 58.65 का रहा है. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 4 बार खिताब दिलाने में कामयाब रहे है.

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)

कप्तान – रविचंद्रन अश्विन
होम ग्राउंड – आईएस. बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली

टीम इंडिया के दाएं हाथ के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने Kings XI Punjab के लिए 2 सीजन यानी की साल 2018 और 2019 के 28 मैचों में कप्तानी की है. जिसमे अश्विन की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब को 12 मैचों में जीत और 16 में हार का मुँह देखना पड़ा है. अश्विन का जीत प्रतिशत 42.85 का रहा है. लेकिन रविचंद्रन अश्विन पंजाब को खिताब दिलाने में कामयाब नही हो पाए है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

कप्तान – श्रेयस अय्यर
होम ग्राउंड – फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साल 2019 के आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सभी को प्रभावित किया था. अय्यर ने साल 2018 और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर रहे है. श्रेयस अय्यर ने Delhi Capitals टीम की कप्तानी में 24 मैच खेल है जिसमे 13 में जीत और 10 में हार और एक मैच बेनतीजा रहा है. अय्यर का आईपीएल कप्तानी जीत प्रतिशत 56.25 का रहा है. बल्कि अपनी टीम को खिताब नही दिला पाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

कप्तान – दिनेश कार्तिक
होम ग्राउंड – ईडन गार्डन्स, कोलकाता

IPL की दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2018 के बाद दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान चुना है.कोलकाता के पास इस बार में कोई और विकल्प नहीं है. दिनेश कार्तिक ने 30 मैचों में कप्तानी की है जिसमे कार्तिक को 15 में हार और 15 जीत हासिल करने में कामयाब रहे है. लेकिन दिनेश कार्तिक अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL की Trophy नही दिला पाए है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

कप्तान – अजिंक्य रहाणे
होम ग्राउंड – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

आपको बता दूँ की साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का ख़िताब जीता था. इसके बाद से कोई भी कप्तान राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल का खिताब दिलाने में कामयाब नही हो पाया है. IPL 2019 के बीच में ही Rajasthan Royals ने आठ में से छह मैच हारने के बाद टीम की कमान अंजिंक्‍य रहाणे से लेकर स्टीव स्मिथ सौंप गई. अजिंक्य रहाणे 24 मैचों में कप्तानी की लेकिन टीम को फाइनल तक ले जाने में कामयाब नही हो पाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)

कप्तान – विराट कोहली
होम ग्राउंड – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

बोलते है ना कभी भी मैच एक खिलाड़ी से जितना संभव नही है ऐसी ही कहानी है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की, जिसमे विराट कोहली अपने दम पर कभी भी टीम को आईपीएल का खिताब नही दिला सकतें है. विराट कोहली की कप्तानी में Royal Challengers Bangalore ने 2011 से लेकर 2019 तक 110 मैच खेल है जिसमे 49 में जीत मिली है और 55 में हार देखने को मिली है. विराट कोहली का कप्तानी जीत प्रतिशत 47.16 का रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

कप्तान – केन विलियम्सन
होम ग्राउंड – राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी में केन विलियम्सन ने 26 मैच खेले थे. जिसमे केन विलियम्सन ने Sunrisers Hyderabad को 14 में जीत का मजा चखाया था और 11 में हार झेलनी पड़ी थी और एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. लेकिन उसकी बाद सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की जिमेदारी डेविड वॉर्नर को सौंपी गई है. आपको बता दूँ की वॉर्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 का खिताब जीता था.

इस लेख के माध्यम से आपने “IPL 2019 All Team Captains List” के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Sahil Dhandhi
Sahil Dhandhi

I will Always Try To Find Something New In Cricket Records. I am Working on True Guess Journalist/Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *