IPL 2020 में Mumbai Indians टीम के सबसे महंगे टॉप-5 खिलाड़ी

advertisement
mumbai-indians-team-me-sabse-mehnge-khiladi-most-expensive-player-in-mumbai-indians-team-IPL-2020

काफी समय से सभी क्रिकेट दर्शकों के मन में बस एक सवाल चल रहा था कि IPL 2020 का आयोजन होगा या नही ? लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का 13वें संस्करण का आयोजन UAE में कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसका मतलब लगभग यह तय हो चुका है कि इस साल का आईपीएल 2020 यूएई में ही खेला जाएगा. आपको बता दें की BCCI ने सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीनों में आईपीएल 2020 का आयोजन कराने का फैसला लिया है.

आईपीएल 2020 – मुंबई इंडियन टीम के 5 Expensiv खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का होना लगभग तय हो ही गया है तो ऐसे में हम मुंबई इंडियन टीम (Mumbai Indians) के ऐसे टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में ज़िक्र करने वाले है जिनको मुंबई इंडियन टीम ने भारी भरकम पैसे देकर अपनी टीम में शामिल किया था. तो आइए जानते है आईपीएल 2020 में Mumbai Indians की तरफ से खेलने वाले टॉप-5 सबसे महंगे खिलाड़ी.

  1. रोहित शर्मा – 15 करोड़
  2. हार्दिक पांड्या – 11 करोड़
  3. कृनाल पांड्या – 8.8 करोड़
  4. नाथन कूल्टर नाइल – 8 करोड़
  5. जसप्रीत बुमराह – 7 करोड़

Rohit Sharma – 15 करोड़

टीम इंडिया की शान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया कायल है. ऐसे में सभी के मन में यह सवाल चल है की Rohit sharma को मुंबई इंडियन टीम ने साल 2020 में कितनी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में आपको बता दूँ की साल 2018 में mumbai indians टीम ने रोहित शर्मा को 15 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर retain किया था.

पिछले सीजन (2019) की तरह इस बार भी हिटमैन शर्मा की Salary में कोई इजाफा नहीं किया है. आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 15 crore (US$2.1 million) की राशी में ही बरकरार रखा गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें की रोहित शर्मा साल 2011 से मुंबई टीम का हिस्सा है और तब से रोहित आईपीएल में सिर्फ मुंबई टीम की तरफ से खेलते आ रहे है.

Hardik Pandya – 11 करोड़

रोहित शर्मा के बाद सबसे महंगे खिलाडियों की सूचि में नाम आता है मुंबई इंडियन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या का जिसको “mumbai indians” ने 11 करोड़ की राशि देकर retain किया है.

हरफनमौला खिलाड़ी पांड्या आईपीएल में पहली बार साल 2015 में मुंबई के लिए सिर्फ 10 लाख की छोटी सी रकम में खेले थे. साल 2018 में टीम की मालकिन नीता अम्बानी ने 11 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में बनाये रखा. IPL 2020 में हार्दिक पांड्या को 11 करोड़ की मोटी रकम देकर मुंबई इंडियन टीम में बरकरार रखा है. हार्दिक साल 2015 से अब तक एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते आ रहे है.

Krunal Pandya – 8.8 करोड़

मुंबई इंडियन टीम के Left-handed All-Rounder Krunal Pandya ने एक अलग ही पहचान बनाई. चाहें बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी इस खिलाड़ी ने दोनों ही फोर्मेट में अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में क्रुणाल पांड्या को ipl 2020 में मुंबई ने 8.8 करोड़ रूपए देकर टीम में रिटेन किया है.

कृनाल को अपने पहले ही सीजन में मुंबई टीम के मालिक ने साल 2016 में 2 करोड़ की राशी में खरीदकर रातोंरात मालामाल कर दिया था. आईपीएल के 11वें सीजन में (2018) में इनकी Retain राशी को बढाकर 8.8 करोड़ कर दिया. कृनाल पांड्या को 2016 से लेकर 2020 तक मुंबई इंडियन टीम ही retain कर रही है.

Nathan Coulter-Nile – 8 करोड़

नाथन कूल्टर नाइल आखरी बार साल 2017 में Kolkata Knight Riders की तरफ से खेले थे. उसके बाद साल 2018 में Royal Challengers Bangalore ने 2.2 Crore में खरीदा था लेकिन चोट की वजह से कूल्टर नाइल IPL 2018 नही खेल पाए और उनकी जगह जगह पर कोरी एंडरसन को replacement किया गया था.

Nathan Coulter-Nile के ऊपर आईपीएल 2019 में भी संकट के बादल फिर से मंडराने लगे. RCB ने 2.2 crore में Retain जरुर किया था लेकिन चोट की वजह से ipl 2019 भी नही खेल पाए थे और उनकी जगह पर Dale Steyn को replacement किया गया था.

2 साल बाद RCB ने नाथन कूल्टर नाइल को release करना ही बेहतर समझा. IPL Auction 2020 कूल्टर नाइल के लिए किसी खजाने के मिलने से कम नहीं रहा, हुआ कुछ ऐसा कि मुंबई इंडियन ने आईपीएल 2020 के लिए नाथन कूल्टर नाइल को 8 करोड़ में खरीदकर उनकी किस्मत का ताला खोल दिया.

Jasprit Bumrah – 7 करोड़

World के No.1 गेंदबाज़ Boom-Boom Bumrah, मुंबई इंडियन टीम के के घातक गेंदबाजो में से एक Jasprit Bumrah की की धार-धार गेंदबाजी से हर बल्लेबाज खौफ खाता है. आईपीएल में जसप्रीत बुमराह की गिनती टॉप गेंदबाजों में होती है. ऐसे में Jasprit Bumrah को मुंबई टीम ने 7 Crore में Retain किया. जाहिर सी बात है की आईपीएल 2020 में जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए 7 करोड़ में खेलेंगे.

रोहित शर्मा को मुंबई टीम ने कितने में खरीदा ?

रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन ने 15 करोड़ में Retain किया है.

हार्दिक पांड्या को किसने और कितने में खरीदा ?

हार्दिक पांड्या को Mumbai Indians ने 11 करोड़ देकर टीम में बरकरार रखा है.

कृनाल पांड्या को IPL 2020 में कितनी रकम दी गई ?

हार्दिक पंड्या के भाई कृनाल पंड्या को मुंबई टीम के फ्रेंचाइजी ने 8.8 करोड़ में पिछले साल की तरह टीम में बने रहेंगे.

जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2020 में मुबई टीम के मालिक कितना पैसा देंगे ?

पिछले सीजन की तरह इस बार भी बुमराह 7 करोड़ में टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

Nathan Coulter-Nile को मुंबई इंडियन टीम ने कितने में खरीदा ?

Coulter-Nile को मुंबई टीम के फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया है.

यह थे Mumbai Indians खेमे के सबसे महंगे टॉप-5 खिलाड़ी जिनके ऊपर मुंबई फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा लुटाया है. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करना ना भूले.

Share kare!
Sahil Dhandhi
Sahil Dhandhi

I will Always Try To Find Something New In Cricket Records. I am Working on True Guess Journalist/Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *