IPL Best Bowling Innings Bowler List

advertisement
ipl-best-bowling-Innings-bowler-list-best-bowling-in-an-Innings-in-ipl-history

आईपीएल में एक से बहेतर एक रिकॉर्ड देखने को मिलते है. ऐसे में सभी यही सोचते है की ipl Best Bowling Innings किस गेंदबाज के नाम है, और किस टीम के खिलाफ किस खिलाड़ी ने कितने रन देकर कितने विकेट हासिल किए है.वैसे आप सभी जानते ही है की कोई भी रिकॉर्ड लम्बें टाइम तक नही टिक पाता है. चाहें उसे तोड़ने में टाइम लग सकता है लेकिन एक ना एक दिन वह रिकॉर्ड टूटता जरुर है. क्योकि बोलते है ना रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए है.

आज हम उन टॉप गेंदबाजो के बारे में जीकर करने वाले है जिन्होंने IPL 2008 से लेकर 2019 तक IPL Best Bowling Innings का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. तो आइए जानते है IPL Best Bowling Innings गेंदबाजों के बारे में विस्तार से.

IPL Best Bowling Innings – आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Alzarri Joseph (Over – 3.4, Run – 12, Wkts – 6)

आपको बता दूँ की अल्जारी शहीम जोसेफ एक क्रिकेटर है जो टेस्ट और वनडे में वेस्ट इंडीज के लिए खेलते हैं. जो की वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते है. Alzarri Joseph ने ipl 2019 में Sunrisers Hyderabad के खिलाफ Rajiv Gandhi International Cricket Stadium में IPL Best Bowling Innings का प्रदर्शन किया था. जिसमे अल्जारी जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट हासिल कियें थे. लेकिन उसके बाद भी मुंबई इंडियन टीम ने उन्हें ज्यादा मौके नही दियें और आईपीएल 2019 में अल्जारी जोसेफ मात्र 3 ही मैच खेल पाए थे.

Sohail Tanvir (Over – 4, Run – 14, Wkts – 6)

Sohail Tanvir जो पाकिस्तान के गेंदबाज के रूप में जाने जाते है. जो राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलते थे. जिसमे सोहैल तनवीर ने Chennai Super Kings के खिलाफ Sawai Mansingh Stadium में 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे. जो की सोहैल तनवीर का यह आईपीएल का सबसे बेस्ट प्रदर्शन था. लेकिन आईपीएल 2008 के बाद किसी भी पाकिस्तान खिलाड़ी को ipl में नही खरीदा गया था. इसी के साथ Sohail Tanvir आईपीएल 2008 में 11 मैच खेले थे जिसमे सोहैल ने 22 विकेट अपने नाम कियें थे.

Adam Zampa (Over – 4, Run – 19, Wkts – 6)

आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को परेशान करने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पीन गेंदबाज एडम ज़म्पा ने IPL 2016 में Sunrisers Hyderabad के खिलाफ ACA-VDCA Stadium में 4 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कियें थे. Adam Zampa का यह अपने आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन था.

Anil Kumble (Over – 3.1, Run – 5, Wkts – 5)

किसी समय में टीम इंडिया की रीड की हड्डी माने जाने वाले Anil Kumble की फिरकी गेंदबाजी के दर्शक दीवाने थे. अनिल कुंबले ने आईपीएल 2009 में Newlands Stadium में राजस्थान रॉयल टीम के खिलाफ 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले थे. इसी के हिसाब से IPL Best Bowling Innings में Anil Kumble अभी भी चौथे स्थान पर मौजूद है.

Ishant Sharma (Over – 3, Run – 12, Wkts – 5)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी गेंदबाजी में किसी से कम नही है. इशांत शर्मा ने आईपीएल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. अगर इशांत शर्मा के IPL Best Bowling Innings पर नजर डाली जाए तो Ishant Sharma ने आईपीएल 2011 में Jawaharlal Nehru Stadium में Kochi Tuskers Kerala के खिलाफ 3 over में 16 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

Lasith Malinga ( Over – 3.4, Run – 13, Wkts – 5 )

Ankit Rajpoot ( Over – 4, Run – 14, Wkts – 5 )

James Faulkner ( Over – 4, Run – 16, Wkts – 5 )

Ravindra Jadeja ( Over – 4, Run – 16, Wkts – 5 )

Amit Mishra (Over – 4, Run – 17, Wkts – 5)

अपनी गुगली गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले अमित मिश्रा की गेदबाजी के आगे एक से बहेतर बल्लेबाज घुटनें टेक देता है. ऐसे में Amit Mishra के आईपीएल करियर की IPL Best Bowling Innings को देखा जाए तो, अमित मिश्रा ने Feroz Shah Kotla Ground में आईपीएल 2008 में Deccan Chargers के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कियें थे. उसके बाद से Best Bowling Innings में अमित मिश्रा ने 10वा स्थान हासिल किया है.

इस लेख के माध्यम से आपने “IPL Best Bowling Innings” के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Mohd Faizan
Mohd Faizan

I am working in news field since 2015. I done Masters in Journalism (MJMC) from Uttar Pradesh Rajarshi tandon open University, I am on the True Guess team as a Sub-Editor/Journalist.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *