क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान की टीम में शुरुआत से ही एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी रही है और इन टीमों के फैंस भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हर समय पाकिस्तानी क्रिकेट फैन अपनी टीम की तुलना भारतीय टीम से करते रहते हैं.
इतना ही नहीं कई बार पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तुलना भारतीय खिलाड़ी से भी करते हैं.
इस तुलनात्मक विश्लेषण में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना बहुत ही आम है. कई पाकिस्तानी मानते हैं कि बाबर आजम विराट कोहली की तुलना में अच्छे खिलाड़ी हैं और वह भविष्य में विराट कोहली के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे.
This cover drive of Babar Azam to Starc>>>>❤#babarazam #PakistanCricket #PAKvAFG #NZvSL #INDvsAUS #pakistan #lahore #imrankhan #Oscars pic.twitter.com/3zuB3E0hSO
— 🇵🇰QASIM🏏 (@babarazam56love) March 13, 2023
वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट की बात करें तो वह नहीं मानते हैं और वह इतना भी नहीं मानते हैं कि विराट कोहली और बाबर आजम में कोई तुलना करनी चाहिए बल्कि वह तो यहां तक कहते हैं कि चींटी और हाथी की तुलना कभी नहीं हो सकती है.
लेकिन आज एक वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं जिसमें बाबर आजम मिशेल स्टार्क की गेंद पर कवर ड्राइव खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
अब आप उस वीडियो को देखते हुए हमें बताइए कि विराट कोहली ज्यादा अच्छा कवरड्राइव खेलते हैं या फिर बाबर आजम विराट कोहली से बेहतर कवरड्राइव खेलते हैं.
This cover drive of Babar Azam to Starc>>>>❤#babarazam #PakistanCricket #PAKvAFG #NZvSL #INDvsAUS #pakistan #lahore #imrankhan #Oscars pic.twitter.com/3zuB3E0hSO
— 🇵🇰QASIM🏏 (@babarazam56love) March 13, 2023
आंकड़ों के लिहाज से तुलना की जाए तो विराट कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और वनडे और टी-20 क्रिकेट में 75 शतक लगा चुके हैं जो कि महान सचिन तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक है.
वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अब तक अपने T20 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 28 शतक लगा पाए हैं जो कि विराट कोहली से बहुत ही कम है.