भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे टेस्ट मैच भी अच्छा खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनें पर लाकर खड़ा कर दिया है. इसका सबसे जड़ा श्रेय जाता है टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को. जिसने ऑस्ट्रेलिया टीम की धजिया उड़ाकर रख दी.
GONEEEE! ☝🏻@imjadeja joins the action! Gets the wickets of Handscomb and Cummins off consecutive deliveries. 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2023
Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/rrUyUWISTH
जडेजा ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. इसी बीच कगारु टीम के कप्तान को तो इतनी बुरी तरह से बोल्ड किया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. तो चलिए देखते है वीडियो के जरिये.
- IND vs AUS: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे एलेक्स कैरी, बल्ला भिड़ाना तो दूर की बात गेंद समझ तक नही आई, देखें वीडियो
- IND vs AUS: Hardik Pandya की आग उगलती गेंद ने किया Marsh का शिकार, देखें वीडियो
- IND vs AUS: हार्दिक पांड्या की खतरनाक गेंदबाजी के आगे ट्रैविस हेड ने टेके घुटनें, 33 रन पर भेजा पवेलियन
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11, रोहित करेगें 2 बड़े बदलाव
- 2011 वर्ल्ड कप में आज ही के दिन युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी, देखें वीडियो
जडेजा ने किया कगारु टीम के कप्तान का शिकार
GONEEEE! ☝🏻@imjadeja joins the action! Gets the wickets of Handscomb and Cummins off consecutive deliveries. 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2023
Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/rrUyUWISTH
जडेजा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अपनी छाप छोड़ दी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी जडेजा की फिरकी गेंदबाजी का शिकार होना पड़ा.
जडेजा ने कमिंस को गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पिच करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. पैट कमिंस ने इस गेंद पर अपना जोर से बल्ला घुमाया. लेकिन गेंद ज्यादा नीची रहने के चलते गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नही हो पाया.
जिसके चलते गेंद और बल्ले के बहुत ज्यादा गैप रह जाता और गेंद सीधी स्टंप्स से टकरा जाती है. जिसके चलते पैट कमिंस, जडेजा की फिरकी गेंद पर बोल्ड हो जाते है.
तो दोस्तों आपको जडेजा द्वारा किया गया कगारु टीम के कप्तान का शिकार कैसा लगा. अगर आप भी है रवींद्र जडेजा के फैंस तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.