इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी के दम टेस्ट क्रिकेट इतिहास रच दिया है. आपको बता दूँ की जेम्स एंडरसन एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज बन गए जिन्होंने अपने नाम 650 विकेट लेनें का रिकॉर्ड दर्ज किया है. आज ताको कोई भी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 650 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर पाया है. एंडरसन ने यह कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में कर दिखाया है.
Also Read – रोहित की गैरमौजूदगी में भारत ने गंवाए सारे मैच, नहीं जीत पाए कोहली, राहुल और पंत कप्तानी के तौर पर एक भी मैच
जेम्स एंडरसन ने यह उपलब्धी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान टॉम लॉथम को बोल्ड करके अपने नाम की है. एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 171 टेस्ट की 318 पारी में 650वा विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. आपको बता दूँ की 650 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन और शेन वॉर्न के नाम दर्ज है. लेकिन जब तेज गेंदबाज की बात होती है तो इस खिलाड़ी के आस-पास भी कोई खिलाड़ी मौजूद नही है. क्योकि मुरलीधरन और शेन वॉर्न दोनी ही गेंदबाज स्पिन के तौर पर जाने जाते है.
Also Read – भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज
इतनी ज्यादा उम्र के बाद भी टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज द्वारा 650 विकेट अपने नाम करना कोई आसान काम नही है. इतना ही नही जेम्स एंडरसन एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज है जिन्होंने 170 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. एंडरसन ने 31 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके है. टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाडी का बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट रहा है.
Also Read – 3 खिलाड़ी जो लाजबाव औसत के बाद भी तीनों फॉर्मेट में नही लगा पाए शतक. जिसमे एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल
एक समय तो ऐसा लग रहा था की यह खिलाड़ी इतने टेस्ट मैच नही खेल पाएगा. लेकिन अपनी मेहनत और गेंदबाजी में सुधार करने के बाद एक बार फिर से इस गेंदबाज ने इंग्लैंड टीम में वापसी की और कप्तान बेन स्टोक्स ने उनकी काबिलियत पर भरोषा दिखाया. उस भरोसे की बदौलत यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने में कामयाब हो पाया.
Also Read – MS Dhoni के बाद क्विंटन डी कॉक इस खास रिकॉर्ड में शामिल होने में एक कदम दूर, जानिए
आपको क्या लगता है तो कौन सा तेज गेंदबाज 650 या उससे अधिक विकेट इतिहास में अपने नाम कर पाएगा. जेम्स एंडरसन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने के बाद आपका इस खिलाड़ी के बारे में क्या विचार है. क्या यह खिलाडी टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगा. आप अपनी राय कमेंट में जरुर दे.