IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान जब भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को उनके पीठ में दर्द की वजह से स्कैन के लिए लेकर जाया गया था. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने टेस्ट मैच में आगे टीम का हिस्सा भी नही थे.
लेकिन अब कुछ दिनों में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट सामने निकल कर नहीं आई है.
KKR कर रही श्रेयस का इंतजार
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस अपडेट को लेकर इंतजार कर रही है और उन्हें भी नहीं पता कि श्रेयस अय्यर आगामी सीजन में टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं.
वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर को अगले 10 दिन तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है, उनके स्वस्थ होने के बाद ही उनके आईपीएल में खेलने को लेकर फैसला।
श्रेयस की पीठ में चोट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ का स्कैन करवाया गया था, तो उस समय जो रिपोर्ट सामने आईं थीं वह बेहतर नहीं थी.
Although the tests done on him are not encouraging, Iyer has not yet been officially ruled out of the IPL and has been advised to wait for 10 days to know his exact condition after seeing a spine specialist#ShreyasIyer #IPL #KKR https://t.co/sxWvrmjmp4
— News18 CricketNext (@cricketnext) March 17, 2023
इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा, हालांकि उनकी जगह पर भारतीय बोर्ड ने रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया.
श्रेयस अय्यर को डॉक्टर की सलाह
श्रेयस अय्यर ने मुंबई लौटने के बाद रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर अभय नेने से सलाह ली, जिन्होंने उन्हें अगले 10 दिन तक सिर्फ आराम करने की सलाह दी और उसके बाद दिखाने के लिए और उसी के बाद अय्यर को अपनी इस तकलीफ के बारे में पूरी तरह से जानकारी मिल पायेगी कि वह आगामी IPL सीजन में खेल पायेंगे या नहीं.
Things are not looking good for #ShreyasIyer 😓
— RevSportz (@RevSportz) March 15, 2023
Iyer is all set to be ruled out from the intial set of games in #IPL2023 owing to lower back injury. He has reported to the NCA with the BCCI medical team set to submit a detailed report around Iyer's apparant serious injury today pic.twitter.com/Ud2loFp7qW
कौन होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्तान ?
यदि श्रेयस अय्यर आगामी आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाते हैं तो यह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जाएगा. जहां एक तरफ उन्हें नया कप्तान घोषित करना पड़ेगा वहीं मध्यक्रम के लिए किसी ऐसे खिलाड़ी की खोज करनी पड़ेगी जो श्रेयस अय्यर की भूमिका को बखूबी निभा सके. और अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सके।