Health Update

IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान जब भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को उनके पीठ में दर्द की वजह से स्कैन के लिए लेकर जाया गया था. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने टेस्ट मैच में आगे टीम का हिस्सा भी नही थे.

लेकिन अब कुछ दिनों में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट सामने निकल कर नहीं आई है.

KKR कर रही श्रेयस का इंतजार

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस अपडेट को लेकर इंतजार कर रही है और उन्हें भी नहीं पता कि श्रेयस अय्यर आगामी सीजन में टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं.

वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर को अगले 10 दिन तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है, उनके स्वस्थ होने के बाद ही उनके आईपीएल में खेलने को लेकर फैसला।

श्रेयस की पीठ में चोट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ का स्कैन करवाया गया था, तो उस समय जो रिपोर्ट सामने आईं थीं वह बेहतर नहीं थी.

इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा, हालांकि उनकी जगह पर भारतीय बोर्ड ने रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया.

श्रेयस अय्यर को डॉक्टर की सलाह

श्रेयस अय्यर ने मुंबई लौटने के बाद रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर अभय नेने से सलाह ली, जिन्होंने उन्हें अगले 10 दिन तक सिर्फ आराम करने की सलाह दी और उसके बाद दिखाने के लिए और उसी के बाद अय्यर को अपनी इस तकलीफ के बारे में पूरी तरह से जानकारी मिल पायेगी कि वह आगामी IPL सीजन में खेल पायेंगे या नहीं.

कौन होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्तान ?

यदि श्रेयस अय्यर आगामी आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाते हैं तो यह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जाएगा. जहां एक तरफ उन्हें नया कप्तान घोषित करना पड़ेगा वहीं मध्यक्रम के लिए किसी ऐसे खिलाड़ी की खोज करनी पड़ेगी जो श्रेयस अय्यर की भूमिका को बखूबी निभा सके. और अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सके।

Manish Yadav is currently working with True Guess as a Cricket Journalist.He is currently working as Cricket News Writer for True Guess Media website. Manish Yadav is a resident of Uttar Pradesh. Who has...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *