IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चले रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. टीम इंडिया के गेंदबाजो ने तीसरे दिन अच्छा खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरी पारी में 113 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया है.
इसी बीच भारतीय टीम को भी दूसरी पारी के शुरुआत ने ही ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा है.
https://twitter.com/Ashishs92230255/status/1627185702848036864
केएल राहुल दूसरी पारी में 3 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाकर नाथन लियोन की फिरकी का शिकार हो गए. तो चलिए दोस्तों देखते है आखिर राहुल किस प्रकार से हुए आउट.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
लोकेश राहुल एक बार फिर फ्लॉप
https://twitter.com/Ashishs92230255/status/1627185702848036864
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल के लिए पहला और दूसरा टेस्ट मैच किसी बुरी सपने से कम नही रहा है. क्योकि राहुल दोनों ही मैच में कुछ खास नही कर पाए है.
दूसरे टेस्ट मुकाबले की की दूसरी पारी में केएल राहुल को नाथन लियोन गेंद को लेग स्टंप पर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. लोकेश राहुल इस गेंद को लेग साइड धकेलते है. गेंद लोकेश राहुल के बल्ले से टकराकर शॉर्ट-लेग में खड़े फील्डर के पैर से टकराकर गेंद हवा में चली जाती है.
उसके बाद विकटों के पीछें खड़े विकेटकीपर ने कैच को पकड़ने में कोई गलती नही की और राहुल दुर्भाग्य के चलते अपना विकेट गवा बैठते है. इसी के साथ इभार्ट 6 रनों पर लोकेश राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गवा देते है.
आपको क्या लगता है दोस्तों लोकेश राहुल को तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिलना चाहिए या नही. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.