भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने दुस्र्री पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 513 रनों का पहाड़ समान स्कोर खड़ा कर दिया था.
वैसे देखा जाए तो बांग्लादेश टीम की पहली पारी में शरुआत बहुत ही खराब रही थी. जिसके चलते पूरी टीम 150 के निजी स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गए. लेकिन दसरी पारी में बांग्लादेशी टीम ने सुझबुझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्थिति में आ गए है.
- पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में खेलने को लेकर बड़ा सवाल. क्या शॉ को मिलेगा मौका या गिल-किशन ही करेंगे ओपनिंग
- दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को मुस्किल से जीत मिली,100 रन बनाने में लगे 19.5 ओवर।
- अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को किया परास्त। वर्ल्ड कप को किया अपने नाम।
- BCCI ने WPL के लिए शुरू किया यह प्रक्रिया। कंपनियां इसके लिए बिड करना चाहती हैं वो 9 फरवरी 2023 तक RFP खरीद सकती हैं।
- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की क्रिकेट में सफलता की कहानी, किसने दिया उनका साथ, कौन है उनकी पत्नी
बांग्लादेश टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज ने भारतीय टीम को बहुत ज्यादा परेशान किया था. नजमुल हुसैन शांतो और ज़ाकिर हसन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 124 रनों की बहुत ही लाजबाव साझेदारी की. लेकिन उमेश यादव की करिश्माई गेंद ने भारत के लिए खतरा बना रही इस साझेदारी को तौड़ दिया.
इस विकेट को दिलाने में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बहुय्त अहरम रोल रहा. क्योकि पंत ने इस जोड़ी को तौड़ने के लिए बहुत ही अद्भुत कैच पकड़ा. जिसे देखकर बल्लेबाज भी हैरान रहा गया.
आपको बता दूँ की बांग्लादेश की पारी का 47वां ओवर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिया गया. इस ओवर की पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तों ने गेंद को ड्राइव करने को सोची. लेकिन गेंद ज्यादा स्विंग होने के कारण बल्ले से टकराकर स्लिप में खड़े किंग कोहली के हाथो की तरफ चली गई.
परंतु गेंद कोहली के हाथ से टकराकर हवा में चली गई और विकटों के पीछें खड़े ऋषभ पंत ने इस कैच को पकड़ने में कोई गलती नही की. इस लाजबाव कैच के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तो दोस्तों आपको पंत का यह हैरतअंगेज कैच कैसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताए.