मेजर लीग क्रिकेट में हर दिन कुछ ना कुछ नया ही देखने को मिलता है. कोई बल्ले से कहर बरपा रहा है तो को फील्डिंग में अपना हुनर दिखा रहा है. अब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने MLC 2023 में एक ऐसा हैरतअंगेज कैचा पकड़ा है.
जिसे देखकर आप भी दांतों तले उगली दबा लेगे. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तो चलिए उस कैच के बारे में अच्छे से जानते है.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
फाफ डु प्लेसिस ने हवा में कूद कर लपका हैरतअंगेज कैच
FAF TAKES A BLINDER! 🫣
— Major League Cricket (@MLCricket) July 18, 2023
Is that the game? pic.twitter.com/oPn4m2fo7x
टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टिम डेविड का बहुत ही अधभुत कैच पकड़ा. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक समय ऐसा लग रहा था की जिस प्रकार से टिम डेविड बल्लेबाजी कर रहे थे.
उसे देखते हुए ऐसा लग रहा था की एमआई न्यू यॉर्क आसानी के साथ इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहेगा. लेकिन फाफ के इस कैच ने पूरा मैच ही पलट कर रख दिया.
दरसल 20वां डेनियल सैम्स लेकर आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर टिम डेविड ने बहुत ही लाजबाव शॉट लगाया. लेकिन गेंद और बल्ले का सही से तालमेल नही बैठने के कारण गेंद बाउंड्री पार नही कर पाई और गेंद हवा में चली गई.
इस कैच को पकड़ने के लिए 39 साल के फाफ दौड़ लगाकर कैच को लपक लिया. इस कैच के साथ ही टेक्सास सुपर किंग्स ने इस मैच को 17 रनों से जीत लिया.