चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए 68वे मुकबले में CSK ने पहलें बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाएं. इसका पीछा करने उतरी RR की टीम ने 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोईन अली के बल्ले से निकले. मोईन अली ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकें और 3 छक्को की मदद से 93 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
Also Read- आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले Top-5 भारतीय खिलाड़ी, जानिए धोनी का स्थान
इसी बीच अगर बात करे राजस्थान के बल्लेबाजों की तो इस टीम में Yashasvi Jaiswal ने 44 गेंदों में 59 रन और Ravichandran Ashwin ने 23 गेंदों 40 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस जीत के साथ ही Rajasthan Royals ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई और टॉप 2 में अपना स्थान पक्का कर लिया है.
Also Read- IPL 2022 का Final 7:30 बजे शुरू न होकर इतने बजे खेला जाएगा मुकाबला, जानिए कारण
मोईन अली के बल्ले ने उगली आग
भलें ही Chennai Super Kings की टीम को हार का मुँह देखना पड़ा है. लेकिन जिस प्रकार से Moeen Ali ने बल्लेबाजी की थी. उसे देखकर हर गेंदबाज के पसीने छुट गए थे. इसी बीच Trent Boult को राजस्थान की तरफ से छठा ओवर डालने के लिए गेंद थमाई गई. लेकिन Moeen ने ट्रेंट बोल्ट को आड़े हाथ लेते हुए एक ही ओवर में 30 रन ठोक डाले. जिसे देखकर गेंदबाज के चेहरें की हवाइया उड़ गई.
Also Read- आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर गावस्कर और हेडन के बीच छिड़ी बहस
तो दोस्तों आपको Moeen Ali की यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कैसी लगी. अगर आप भी है मोईन अली के फैन तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको लिखे जरुर करे.