भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी देखने लायक है. मोहम्मद सिराज बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे है.
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन बांग्लादेश का यह निर्णय कही हद तक गलत शाबित हो गया. क्योकि सिराज ने बाग्लादेश को शुरूआती झटके देखकर टीम की कमर सी तौड़ कर रख दी.
- सचिन तेंदुलकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जितने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करेगें सम्मानित।
- पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में खेलने को लेकर बड़ा सवाल. क्या शॉ को मिलेगा मौका या गिल-किशन ही करेंगे ओपनिंग
- दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को मुस्किल से जीत मिली,100 रन बनाने में लगे 19.5 ओवर।
- अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को किया परास्त। वर्ल्ड कप को किया अपने नाम।
- BCCI ने WPL के लिए शुरू किया यह प्रक्रिया। कंपनियां इसके लिए बिड करना चाहती हैं वो 9 फरवरी 2023 तक RFP खरीद सकती हैं।
सिराज ने बांग्लादेश को दिए शुरूआती 2 झटके
आपको बता दूँ की मोहम्मद सिराज ने पहले अनामुल हक को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बड़ा कप्तान लिट्टन दास को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया. जिस गेंद पर कप्तान दास बोल्ड हुए वह गेंद टप्पा खाकर अंदर की तरफ आई थी, जिसे बल्लेबाज गेंद को समझने में नाकाम रहे और गेंद स्टंप्स में जा लगी. इस गेंद को देखकर कप्तान लिट्टन दास खुद हैरान रह गए.
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज को 10वां ओवर दिया गया था. सिराज ने इस ओवर की दूसरी गेंद इतनी खरतनाक डाली की बल्लेबाज गेंद को समझ ही नही पाया और अपना विकेट गवा बैठा. इस विकेट के बाद भारत को सिराज ने लिट्टन दास के रूप में दूसरी सफलता दिलाई.
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. मोहम्मद सिराज की लाजबाव गेंदबाजी को लेकर आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.