भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज का आज पहला वनडे मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर कप्तान हादिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
हार्दिक का यह फैसला कही हद तक सही शाबित भी हुआ. क्योकि दूसरे ओवर की लास्ट गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कगारु बल्लेबाज ट्रैविस हेड को पवेलियन की और चलता कर दिया.
No. 1 Ranked ODI Bowler – Mohammed Siraj, What a rise for Siraj and what for Dhoni pic.twitter.com/DzutahXQMe
— NCR Samachar (@ncrsamacharlive) March 17, 2023
ट्रैविस हेड लौटे सस्ते में पवेलियन
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड को 5 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
सिराज ने ट्रैविस हेड को गेंद को ऑफ स्टंप पर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. इस गेंद को ट्रैविस ने उपर आकर खेलने की कोशिश.
Siraj to Travis Head#INDvsAUS pic.twitter.com/ToNM1ePmc2
— MAHI (@mahi_tweetss) March 17, 2023
लेकिन गेंद पड़ने के बाद इनस्विंग होकर बल्ले अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप्स को उखाड़ते हुए चली जाती है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 5 रनों के निजी स्कोर पर पहला झटका लग जाता है.
आपको मोहम्मद सिराज द्वारा किया गया कगारु बल्लेबाज को बोल्ड कैसा लगा. हमे कमेंट में जरुर बताए. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.