IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचो की सीरिज का पहला टेस्ट मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फासिला लिया.
लेकिन भारतीय टीम की गेंदबाजी के आगे कोई भी कैरेबियाई खिलाड़ी ज्तादा देर तक मैदान में नही टिक पाया और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रनों के निजी स्कोर पर ढेर हो गई
लेकिन इसी बीच इस मैच में जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज द्वारा एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. तो चलिए एक नजर डालते है उस कैच के उपर.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
मोहम्मद सिराज का अविश्वसनीय कैच
SIRAJ, YOU BEAUTY 🔥🔥pic.twitter.com/jRX7llAJjj
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2023
टीम इंडिया की तरफ से 28वां ओवर रवींद्र जड़ेजा लेकर आए. इस ओवर की अंतिम गेंद रवींद्र जड़ेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग करवाते हुए फुल लेंथ गेंद डाली. उस गेंद को जर्मेनी ब्लैकवुड जमीन पर ही मारना चाहते थे और उन्हें लगा कि उन्होंने मिड-ऑफ में फील्डर को गेंद क्लीयर कर जाएगी.
लेकिन मोहम्मद सिराज ने उस गेंद को पकड़ने के लिए हवा में उछाल लगा दी और एक मुश्किल कैच को आसानी के साथ पकड़ लिया.
इसी के साथ ही जर्मेनी ब्लैकवुड कॉट का मोहम्मद सिराज ने कैच पकड़ कर रवींद्र जड़ेजा को पहली विकेट दिलाई. तो दोस्तों आपको मोहम्मद सिराज का यह अधभुत कैचा कैसा लगा. हमे कमेंट में जरुर बताए.