Most Expensive Players In IPL 2020 – सबसे महंगे खिलाड़ी

advertisement
most-expensive-players-in-ipl-2020-indian-premier-league-most-expensive-players

Most Expensive Players: 2020 आईपीएल हर फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटा रही है. इसलिए तो आईपीएल 2020 के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को लेकर तैयारियों में जुटी हैं. आईपीएल 2020 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी (Most Expensive Players) ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस बने. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ियों (Most Expensive Player) के बारे में.

Most Expensive Players In IPL 2020 आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी –

क्र⚬ सं⚬खिलाड़ीटीमराशि
1विराट कोहली (Retain)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर170,000,000
2पैट कमिंसकोलकाता नाइट राइडर्स155,000,000
3महेंद्र सिंह धोनी (Retain)चेन्नई सुपर किंग्स150,000,000
4रोहित शर्मा (Retain)मुंबई इंडियंस150,000,000
5ऋषभ पंत (Retain)दिल्ली कैपिटल्स150,000,000
6डेविड वॉर्नर (Retain)सनराइजर्स हैदराबाद125,000,000
7स्टीव स्मिथ (Retain)राजस्थान रॉयल्स125,000,000
8सुनील नरेन (Retain)कोलकाता नाइट राइडर्स125,000,000
9बेन स्टोक्स (Retain)राजस्थान रॉयल्स125,000,000
10मनीष पांडे (Retain)सनराइजर्स हैदराबाद110,000,000

विराट कोहली (Retain – 170,000,000)

IPL 2018 में विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 170,000,000 इतनी भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. उसके बाद से आईपीएल 2019 और 2020 में बैंगलोर टीम की फ्रेंचाइजी विराट कोहली को Retain करती आ रही है.

खिलाड़ीविराट कोहली (Retain )
टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
राशि17 करोड़

पैट कमिंस (155,000,000)

ऑस्ट्रेलिया टीम के तूफानी गेंदबाज पैट कमिंस IPL 2020 में सबसे महंगे बिकने वाले गेंदबाज है. कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 155,000,000 बड़ी राशि देकर खरीदा है.

खिलाड़ीपैट कमिंस
टीमकोलकाता नाइट राइडर्स
राशि15 करोड़ 50 लाख

महेंद्र सिंह धोनी (Retain – 150,000,000)

आईपीएल 2008 से लेकर 2020 तक धोनी को एक ही फ्रेंचाइजी Retain करती आ रही है. हालांकि आईपीएल 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 साल के लिए बैन होने के कारण धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए आईपीएल खेला था. आईपीएल 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ही धोनी को 150,000,000 इनती बड़ी रकम में Retain किया है.

खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी (Retain )
टीमचेन्नई सुपर किंग्स
राशि15 करोड़

रोहित शर्मा (Retain 150,000,000)

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार खिताब जीताने की बात आती है तो रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 150,000,000 राशि देकर Retain किया है.

खिलाड़ीरोहित शर्मा (Retain )
टीममुंबई इंडियंस
राशि15 करोड़

ऋषभ पंत (Retain 150,000,000 )

आईपीएल 2016 में 1 करोड़ 90 लाख से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले ऋषभ पंत को ipl 2020 में एक बड़ी रकम देकर Retain किया है. ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने 15 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

खिलाड़ीऋषभ पंत (Retain )
टीमदिल्ली कैपिटल्स
राशि15 करोड़

डेविड वॉर्नर ( Retain 125,000,000 )

ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी के दर्शक कायल है. डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को आईपीएल 2016 का खिताब दिलाया था. वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2020 के लिए 12 करोड़ 50 लाख में Retain किया है.इसलिए तो डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2020 Most Expensive Players में अपना नाम दर्ज कराया है.

खिलाड़ीडेविड वॉर्नर (Retain )
टीमसनराइजर्स हैदराबाद
राशि12 करोड़ 50 लाख

स्टीव स्मिथ ( Retain 125,000,000 )

ऑस्ट्रेलिया टीम के झुझारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाज से आईपीएल में पहचान बनाई है. आईपीएल 2018 से बाहर होने के बाद स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12 करोड़ 50 लाख में Retain किया था. स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी देखतें हुए आईपीएल 2020 में एक बार फीर से राजस्थान रॉयल्स टीम की फ्रेंचाइजी ने उन्हें वापिस अपनी टीम में शामिल किया है.

खिलाड़ीस्टीव स्मिथ (Retain )
टीमराजस्थान रॉयल्स
राशि12 करोड़ 50 लाख

सुनील नरेन ( Retain 125,000,000 )

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन को कोलकाता टीम की फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर से आईपीएल 2020 के लिए 12 करोड़ 50 लाख में Retain किया था.

खिलाड़ीसुनील नरेन (Retain )
टीमकोलकाता नाइट राइडर्स
राशि12 करोड़ 50 लाख
बेन स्टोक्स ( Retain 125,000,000 )

इंग्लैंड टीम की शान और राजस्थान रॉयल्स टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को आईपीएल 2018 से 2020 तक राजस्थान की टीम 12 करोड़ 50 लाख में Retain करती आ रही है.

खिलाड़ीबेन स्टोक्स (Retain )
टीमराजस्थान रॉयल्स
राशि12 करोड़ 50 लाख
मनीष पांडे (Retain 110,000,000)

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज मनीष पांडे ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. आईपीएल 2008 में मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस टीम से की थी. IPL 2008 में मुंबई की टीम ने मनीष पांडे को 6 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था.

लेकिन आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ की भारी रकम देकर मनीष पांडे को अपनी टीम में जगह दी थी. उसके बाद से हैदराबाद की टीम ही मनीष पांडे Retain कर रही है.

खिलाड़ीमनीष पांडे (Retain )
टीमसनराइजर्स हैदराबाद
राशि11 करोड़

इस लेख के माध्यम से आपने “Most Expensive Players In IPL 2020” के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *