Most Six in IPL 2019 – IPL 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले

advertisement
most-sixes-batsman-in-ipl-2019-ipl-2019-me-sabse-jyada-chkke-lgaane-vaale-ballebaaj

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को चौकों छक्को का खेल कहा जाता है. इस लीग में एक से बहेतर चौकें छक्के देखने को मिलते है. ऐसे में आज हम आपको ipl 2019 के उन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले है. जिन्होंने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के (Most Six in IPL 2019) अपने नाम किए है. आखिर किसने मारी आईपीएल 2019 सबसे ज्यादा छक्के (most six in ipl 2019) लगाने की बाजी, तो आइए जानते है आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में विस्तार से.

Most Six in IPL 2019 – आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

Andre Russell – 52 Six (Kolkata Knight Riders)

वेस्टइंडीज टीम में खूखार बलेबाज Andre Russell जो की आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते है. जिन्होंने ipl 2019 में अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजो के पसीने छुटा दी थे. Andre Russell ने 14 मैचों की 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के ठोक डाले. Andre Russell के बल्ले से आईपीएल 2019 में 510 रन निकले थे.

Chris Gayle – 34 Six (ings XI Punjab)

आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में Andre Russell के बाद Kings XI Punjab के धाकड़ बल्लेबाज Chris Gayle का नाम आता है जिन्होंने आईपीएल 2019 में 16 मैचों की 15 पारियों में 490 रन अपने नाम किए थे. IPL 2019 में Chris Gayle अपने बल्ले से 34 गगनचुंबी छक्के लगाने में कामयाब हो पाए थे.

Hardik Pandya – 29 Six (Mumbai Indians)

मुंबई इंडियंस के सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले हार्दिक पांड्या ने ipl 2019 में अपने बल्ले से 29 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. Hardik Pandya को 29 छक्के लगाने के लिए 15 पारियों का सहारा लेना पड़ा था. फिर भी आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में हार्दिक पांड्या ने अपना नाम तीसरे स्थान पर दर्ज करवाया था.

Rishabh Pant – 27 Six (Delhi Capitals)

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज Rishabh Pant के छक्को की तो बात ही निराली है. ऋषभ पंत जब भी छक्के लगाते है तो पूरा मैदान इनके छक्को के आगे झूम उठता है. ऐसे में Rishabh Pant ने ipl 2019 में 16 मैचों की 16 पारियों में 488 रन बनाए है. पंत ने आईपीएल 2019 में अपने बल्ले से 27 कड़क छक्के भी लगाएं थे.

AB de Villiers – 26 Six (Royal Challengers Bangalore)

360 डिग्री के नाम से मशहुर साउथ अफ्रीका के विस्फोट बल्लेबाज AB de Villiers के छक्को की बात ही कुछ और है. एबी डिविलियर्स जब भी छक्के लगाते है तो गेंदबाज के चेहरें की लाइन लंथ बिगड़ जाती है. ऐसा ही देखने को मिला ipl 2019 में जिसमे डिविलियर्स ने एक से बढ़कर एक छक्का लगाया था. अगर एबी डिविलियर्स के आईपीएल 2019 के छक्को पर नजर डाली जाए तो डिविलियर्स 13 मैचों की 13 पारियों में 26 छक्के लगाए है.

KL Rahul – 25 Six (Kings XI Punjab)

Quinton de Kock – 25 Six (Mumbai Indians)

MS Dhoni – 23 Six (Chennai Super Kings)

Chris Lynn – 22 Six (Kolkata Knight Riders)

Kieron Pollard – 22 Six (Mumbai Indians)

इस लेख के माध्यम से आपने “Most Six in IPL 2019” के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *