आईपीएल 2023 को लेकर सभी के मन धोनी को लेकर अलग-अलग विचार चल रहे है. सभी यही सोच रहे है की धोनी अगला आईपीएल सीजन खेलगे या नही. इसके उपर सभी खिलाड़ियों और पूर्व क्रिकेटर की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. इसके उपर सुनील गावस्कर ने क्या जवाब दिया इसके उपर भी गौर कर लेते है.
आईपीएल 2023 में धोनी को लेकर गावस्कर का जवाब
गावस्कर ने कहा की अगर धोनी CSK की कप्तानी नही करते तो जाहिर सी बात है की वह आईपीएल 2023 में कोच या मेंटर का रोल अदा करगे. इसके साथ ही CSK vs GT के टॉस के बाद कहा की वह अगले साल एक ‘अलग ही पीली जर्सी’ में होंगे. इसके उपर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सुनील गावस्कर ने इस मामले को गहराई से लिया है.
ये भी पढ़ें – धोनी ने की इस युवा खिलाड़ी तारीफ, कहा इनकी गेंद को हिट करना बहुत मुश्किल
इसी साथ ही गावस्कर ने यह भी कहा की मुझे लगता है धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए मेंटर की भूमिका निभा सकते है. अगर धोनी ऐसा नही करते तो बाकी के बचें मैचों में एमएस धोनी कप्तानी फिर से खुद नही लेते.
ये भी पढ़ें – वीरेंद्र सहवाग ने CSK के अगले कप्तान के तौर इस खिलाड़ी को दिया पहला स्थान, जानिए
धोनी ने सीएसके-जीटी खेल के बाद मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स को ब्यान देते हुए कहा की आप मुझे आईपीएल 2023 के सीजन में पीले रंग में जरूर देखेंगे. वह चाहें खिलाड़ी की वर्दी हो या फिर और कोई पिला, धोनी किस ब्यान के कारण सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. लेकीन सुनील गावस्कर का मानना है की MS Dhoni मेंटर के रूप में ही सीएसके का प्रतिनिधित्व करगे.
तो दोस्तों आपको क्या लगता है. क्या धोनी IPL 2023 में CSK की कप्तानी का भार संभालेगे या फिर कोच या मेंटर, आप अपनी कीमती सुझाव जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.