Munaf Patel जो मज़दूर से कैसे बना सफल गेंदबाज, जानिए सफलता की पूरी कहानी

Munaf Patel Stats, Records, Averages, Biography In Hindi – हर क्रिकेट टीम में हर गेंदबाज का एक अहम रोल होता है. टीम इंडिया के मीडियम तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने अपने क्रिकेट करियर में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से बहुत से मैच टीम इंडिया की झोली में डाले थे.

इसी को लेकर आज हम आपको इस लेख में Munaf Patel Test, ODI, T20I, IPL Bowling And Batting Stats के बारे में आपको जानकारी देने वाले है. आखिर मुनाफ पटेल ने अपने क्रिकेट करियर में क्य- क्या रिकॉर्ड अपने नाम किये है. तो चलिए दोस्तों अच्छे से जानते है मुनाफ पटेल के टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आंकड़ो के बारे में.

मुनाफ पटेल का जीवन परिचय

भारतीय टीम के पूर्व सफल गेंदबाज मुनाफ पटेल का का जन्म 12 जुलाई 1983 को भरूच, गुजरात में इखर गांव में हुआ था. मुनाफ के पिता एक किसान का कार्य करते थे. उनकी माता हाउस वाइफ है. मुनाफ को बचपन से क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा शौक था.

इस खिलाड़ी को प्यार से भरूच एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता था. अपनी शानदार और तेज गेंदबाजी के चलते इस खिलाड़ी ने चयनकर्ता को प्रभावित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बना ली. उसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी मुड़कर नही देखा.

मुनाफ पटेल का परिवार

इस गेंदबाज के घर में पिता जिनका नाम मूसा पटेल जो की पैसे से किसान थे. मुनाफ की माता का नाम सईदा पटेल जो गृहिणी के कार्य में व्यस्थ रहती है. मुनाफ पटेल की एक बहन भी है जिनका नाम नूरजहां पटेल है.

मुनाफ पटेल की शादी कब और किसके साथ हुई

मुनाफ पटेल ने साल 2010 में तसलीमा नाम की लड़की से शादी की थी. जब इस खिलाड़ी की शादी हुई थी तो उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शादी में शामिल हुए थे.

मुनाफ पटेल के कितने बच्चे हैं?

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के दो लड़के है. जिसका नाम इस खिलाड़ी ने सांझा नही किया है.

ये भी पढ़ें

Irfan Pathan Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Sachin Tendulkar Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची

Munaf Patel Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

टीम इंडिया के इस महान गेंदबाज के बारे में जानने के लिए आप सही जगह आए है. इस लेख में आपको मुनाफ पटेल के टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आंकड़ो को विस्तार से बताया गया है. अगर आप भी Munaf Patel Stats, Records, Averages, Biography के बारे में जानना चाहतें है तो नीचें दी गई टेबल में जान सकते है.

Personal Information of Munaf Patel

Full nameMunaf Patel
BornJuly 12, 1983, Ikhar, Gujarat
Height6 ft 2 in (191 cm)
BattingRight Handed Bat
BowlingRight-arm fast-medium
RoleBowler

Munaf Patel Test, ODI And T20I Match Debut

FormatMatch DebutVS Team
Test debut9-Mar-2006England
Last Test6-Jul-2011West Indies
ODI debut3-Apr-2006England
Last ODI16-Sep-2011England
T20I debut9-Jan-2011South Africa
Last T20I31-Aug-2011England

Munaf Patel Test, ODI, T20I And IPL Bowling Stats

FormatMatInnsBallsRunsWkts4w5w10wBBIBBMAveEconSR
Test132526581349351004/257/9738.543.0475.9
ODI706731542603863004/2942930.264.9536.6
T20I33608640002/252/2521.58.615
IPL636313551698740105/215/2122.957.5218.31
FC6912259564523114826/1324.432.7653
List A140670451551736004/214/2129.794.6138.7
T20101101220125471042105/215/2124.496.9421.1

ये भी पढ़ें

BCCI क्या है ? BCCI के President और Secretary कौन है.

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला

पहला International ODI क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची

ODI Internationals Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज

मुनाफ पटेल टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बल्लेबाजी आँकड़े

FormatMatInnsRunsHSAvgBall FaceSR100s50s4s6s
Test131460157.514242.250081
ODI702774156.7311266.070071
T20I31000100000
IPL631539236.54195.120050

Conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Munaf Patel Stats, Records, Averages, Biography का यह लेख अच्छा लगा होगा. अगर दोस्तों मुनाफ पटेल की जीवनी, आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत को लेकर आपके भी कुछ विचार है तो हमारे साथ शेयर जरुर करे. ताकि हमे भी गलती सुधारने का मौका मिले.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *