Orange Cap Holder in IPL 2008 to 2022 – आईपीएल में नारंगी टोपी धारक सूची

ipl-orange-cap-winners-list-from-2008-to-2019-orange-cap-holder-in-ipl

Orange Cap Holder in IPL: Indian premier league (IPL) को चौके-छक्को की बारिश के लिए जाना जाता है. इस टी20 लीग में हर एक बल्लेबाज़ धूम मचाता हुआ नज़र आता है और एक से बढ़कर एक चौके-छक्के देखने को मिलते है.

पिछले आर्टिकल में हमने बताया था 2008 से 2020 तक पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज़ों के बारे में. इस आर्टिकल में हम उन बल्लेबाजों की चर्चा करने वाले है जिन्होंने गेंदबाज़ों की पिटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, चौके-छक्के जड़ने के साथ-साथ Orange Cap Holder भी बने. आपको पता ही होगा ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी/बल्लेबाज़ को मिलती है जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है.

आईपीएल 2008 से 2020 तक “Orange Cap” जीतने वाले बल्लेबाज़ कौन-कौन से है ? Orange Cap जीतने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज़ कौन सा है ? तो चलिए जानते है IPL Orange Cap list 2008 to 2020 तक.

IPL Orange Cap Winners List – आईपीएल 2008 से 2021 तक नारंगी टोपी जीतने वाले बल्लेबाज

आईपीएल सीजनखिलाड़ीटीमपारीकुल रनउच्चतम स्कोरअर्धशतकशतक
2008शॉन मार्श (KXIP)किंग्स इलेवन पंजाब1161611551
2009मैथ्यू हेडन (CSK)चेन्नई सुपर किंग्स125728950
2010सचिन तेंदुलकर (MI)मुंबई इंडियंस156188950
2011क्रिस गेल (RCB)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1260810732
2012क्रिस गेल (RCB)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1473312871
2013माइकल हसी (CSK)चेन्नई सुपर किंग्स177339560
2014रॉबिन उथप्पा (KKR)कोलकाता नाइट राइडर्स166608350
2015डेविड वार्नर (SRH)सनराइजर्स हैदराबाद145629170
2016विराट कोहली (RCB)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1697311374
2017डेविड वार्नर (SRH)सनराइजर्स हैदराबाद1464112641
2018केन विलियमसन (SRH)सनराइजर्स हैदराबाद177358480
2019डेविड वॉर्नर (SRH)सनराइजर्स हैदराबाद12692100*81
2020लोकेश राहुल (KXIP)चेन्नई सुपर किंग्स14670132*51

Shaun Marsh (2008)

Shaun Marsh ने पंजाब टीम की और से आईपीएल 2008 के पहले सीजन में तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश कर Orange Cap पर कब्जा किया था. शॉन मार्श के बल्ले से आईपीएल 2008 में 616 रन निकले. मार्श ने 59 चौको और 26 छक्कों के साथ 1 शतक और 5 अर्द्धशतक भी अपने नाम किए और उनका highest score 115 रन रहा.

Matthew Hayden (2009)

आईपीएल में अपने छोटे बल्ले को लेकर मशहूर खिलाड़ी Matthew Hayden ने आईपीएल 2009 में 12 पारियों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 582 रन ठोक डाले. जिसमे 60 चौको और 22 छक्कों के साथ 5 अर्द्धशतक भी लगाए. इस सीजन में मैथ्यू हेडन का उच्चतम स्कोर 89 रन था. इसी तूफानी बल्लेबाज़ी के अंदाज़ ने मैथ्यू हेडन को IPL 2009 Orange Cap का हक़दार बना दिया.

Sachin Tendulkar (2010)

क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय t20 एक ही मैच खेला हो, लेकिन जिस प्रकार से आईपीएल 2010 में सचिन तेंदुलकर के बल्ले ने कहर बरपाया था वो काबिलियत तारीफ था. सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2010 में 15 मैचों 15 पारियों में 132.61 strike rate से 618 रन बनाए, 86 चौकें और 3 छक्कों के साथ-साथ 5 अर्द्धशतक भी लगाए थे. सचिन तेंदुलकर ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ है.

Chris Gayle (2011, 2012)

क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 और 2012 लगातार दो सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम की. आईपीएल 2011 में क्रिस गेल के बल्ले से 608 रन निकले थे. वहीं आईपीएल 2012 में गेल ने 14 पारियों में 733 रन ठोक डालें. IPL 2011 में Chris Gayle का highest score 107 और 2012 में highest score 128* रन रहा.

Michael Hussey (2013)

ऑस्ट्रेलिया टीम के जाने माने और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ माइकल हसी ने आईपीएल 2013 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. हसी ने आईपीएल 2013 में अपने बल्ले से 733 बनाकर Orange cap के दावेदार बन गए.

Robin Uthappa (2014)

टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज Robin Uthappa भले ही टीम इंडिया में ज्यादा समय तक नही तक पाए. लेकिन आईपीएल में इनका बल्ला खूब बोलता है. रॉबिन उथप्पा ने ipl 2014 में अपने बल्ले 660 रन बनाकर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पीछें छोड़ दिया. इसी आक्रामक अंदाज़ के साथ ही आईपीएल 2014 में ऑरेंज कैप (Orange Cap) का खिताब अपने नाम कर लिया.

David Warner (2015)

Virat Kohli (2016)

टीम इंडिया के शान और Royal Challengers Bangalore के कप्तान Virat Kohli की बल्लेबाजी की आज चारों तरफ चर्चा होती है. ऐसा ही तूफ़ान देखने को मिला आईपीएल 2016 में जिसमे विराट कोहली ने 16 मैचों की 16 में पारियों में सर्वाधिक 973 रन बनाए दिए. इस सीजन में विराट के 4 शतक और 7 अर्द्धशतक भी शामिल थे. यह आईपीएल इतिहास का अब तक सबसे बड़ा orange cap स्कोर है.

David Warner (2017)

Kane Williamson (2018)

डेविड वार्नर के 1 साल Ban हो जाने के बाद IPL 2017 में Kane Williamson ने Sunrisers Hyderabad की कमान संभाली. Kane Williamson ने कप्तान की भूमिका बखूबी निभाई और Orange Cap भी अपने नाम की. केन विलियमसन ने आईपीएल 2018 में 17 मैचों की 17 पारियों में 142.44 strike rate से 735 रन बनाए, 63 चौके और 28 छक्को के साथ 8 अर्द्धशतक भी शामिल थे.

David Warner (2019)

David Warner ने 1 साल Ban से वापसी करते ही आईपीएल 2019 में धूम मचा दी, 12 मैच 1 शतक और 8 अर्द्धशतक की मदद से 692 रन बना डाले. इस सीजन में David Warne का उच्चतम स्कोर 100* रन रहा.

Lokesh Rahul (2020)

जैसे ही लोकेश राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी की कमान सौंपी गई वैसे वैसे राहुल की बल्लेबाजी में सुधार देखने को मिला, और आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाकर नारंगी टोपी अपने कब्जे में कर ली. लोकेश राहुल ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 670 रन अपने नाम किए थे.

Ruturaj Gaikwad (2021)

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के युवा बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था. रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों की 16 पारियों में सबसे ज्यादा 635 रन अपने नाम किया था. इसी के साथ ही आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *