इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सीरिज में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रन से हराकर इस सीरिज में 2-0 की बढ़त हासिल के साथ-साथ सीरिज भी अपने नाम कर ली है. पाकिस्तान टीम को दूसरे टेस्ट सीरिज में जीतने के लिए 355 रनों की जरूरत थी. लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 328 रनों पर ही पवेलियन लौट गई.
इस मैच में मार्क वुड ने 4 विकेट झटक कर पाक टीम को हार की तरफ धकेल दिया. लेकिन जब पाकिस्तान का मोहम्मद अली विकेट गिरा उससे पहले मैच में नजरा देखने लायक था. क्योकि अली ने अंपायर के विरुद्ध जाकर डीआरएस की मांग की. लेकिन अंपायर के डीआरएस से पहले ही बेन स्टोक्स जीत का जश्न मनाने लगे और पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद अली से हाथ मिलाने के लिए उनके पास चले गए.
- क्यों कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी से डरते हैं बल्लेबाज।
- सचिन तेंदुलकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जितने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करेगें सम्मानित।
- पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में खेलने को लेकर बड़ा सवाल. क्या शॉ को मिलेगा मौका या गिल-किशन ही करेंगे ओपनिंग
- दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को मुस्किल से जीत मिली,100 रन बनाने में लगे 19.5 ओवर।
- अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को किया परास्त। वर्ल्ड कप को किया अपने नाम।
लेकिन अंपायर का फैसला आने से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद बेन स्टोक्स को इस पाक खिलाड़ी द्वारा कुछ कहा भी गया था. इन शब्दों को सुनकर स्टोक्स वापस अपनी टीम के पास लौट गए.
इसके बाद अंपायर का अंतिम निर्णय आने के बाद अली ने इंग्लैंड टीम और स्टोक्स को जीत की बधाई भी दी. इंग्लैंड की जीत के बाद पाकिस्तान के टेलेंडर का यह कारनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आशा करता हूँ दोस्तों हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. पाकिस्तान खिलाड़ी द्वारा इस प्रकार से व्यवहार करना सही या फिर स्टोक्स की इसमें कही न कही गलती है. इसके बारे में आपका क्या कहना है. आपको इन दोनों खिलाड़ियों में किसकी गलती मानते है. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.\