पहला International ODI क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची

phla-international-odi-cricket-match-khelne-wale-deshon-ki-list

वनडे क्रिकेट इतिहास की बात करे तो आज हम आपको बताने वाले है की पहला वनडे (first odi) मैच कब खेला गया, और वनडे में कौन-सी टीम ने किसके साथ खेला पहला वनडे, भारत ने अपना पहला वनडे मैच कब और किस मैदान पर खेला. इसके साथ-साथ पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची के बारे में विस्तार से बताने वाले है. तो चलिए जानतें है कौन सी टीम ने कब खेला पहला वनडे मैच.

List of countries playing the first ODI international cricket match-पहला वनडे (ODI) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची

Australia (5 January 1971)VSEngland
England (5 January 1971)VSAustralia
New Zealand (11 February 1973)VSPakistan
Pakistan (11 February 1973)VSNew Zealand
West Indies (5 September 1973)VSEngland
India (13 July 1974)VSEngland
Sri Lanka (13 February 1982)VSEngland
South Africa (10 November 1991)VSIndia
Zimbabwe (25 October 1992)VSIndia
Bangladesh (10 October 1997)VSKenya
Afghanistan (5 December 2017)VSIreland
Ireland (5 December 2017)VSAfghanistan

यह भी देखें

क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मैच खेलने वाली टीम

क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मैच खेलने वाली टीम के बारे बात करे तो सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने पहले वनडे मैच की शुरुआत की थी. यह मैच 40-40 का खेला गया था. जिसमे इंग्लैंड की टीम ने 40 ओवर में 190 रन बनाएं और ऑस्ट्रेलिया के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा. जिसको ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 34.6 ओवर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मैच जीतने में कामयाब हुई थी.

BatsmanRunBallMSR
G Boycott c Lawry b Thomson8373421.62
JH Edrich c Walters b Mallett8211915068.9
KWR Fletcher c GS Chappell b Mallett24476051.06
BL D’Oliveira run out (IM Chappell/†Marsh)171620106.25
JH Hampshire c McKenzie b Mallett10131376.92
MC Cowdrey c †Marsh b Stackpole15420
R Illingworth (c)b Stackpole17814.28
APE Knott †b McKenzie24313377.41
JA Snow b Stackpole2161312.5
K Shuttleworth c Redpath b McKenzie7192136.84
P Lever not out46766.66
Extras(b 1, lb 9)10
TOTAL(39.4 Ov, RR: 3.6)190

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पहले ODI मैच के कुछ खाश आंकड़े

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए क्रिकेट इतिहास का सबसे पहले वनडे मैच में एक ओवर आठ गेंदों का था. इसी के हिसाब से वह मैच कुल 320 गेंदों का हुआ था.

एक और अहम बात उस मैच की यह थी की उस समय एक 12वां खिलाड़ी भी होता था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए जॉन ग्लेसन को टीम में शामिल किया था. लेकिन इंग्लैंड ने कोई भी 12वां खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया था.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पहले ODI मैच में कुल 46,006 लोग मैच का लुप्त उठाने के लिए पहुंचे थे. उस मैच में लगभग 34 हजार डॉलर की कमाई टिकट बिक्री से हुई थी.

When did New Zealand played the first ODI match- न्यूजीलैंड ने कब खेला पहला वनडे मैच

न्यूजीलैंड ने अपना क्रिकेट इतिहास का पहला ODI मैच पाकिस्तान लैनकेस्टर पार्क, क्राइस्टचर्च में 11 फरवरी 1973 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. जिसको न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 22 रनों से हरा दिया और इसी के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे में जीत के साथ आगाज किया था.

Scorecard SummaryNew Zealand VS Pakistan
NEW ZEALAND 187 (38.3 overs)
Mark Burgess47 (68)
Ken Wadsworth30 (48)
Sarfraz Nawaz4/46(7.3)
Saleem Altaf2/22(7)
PAKISTAN 165 (33.3 overs)
Sadiq Mohammad37 (50)
Mushtaq Mohammad27 (48
Dayle Hadlee4/34(8)
Bevan Congdon2/17(4.3)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने कब खेला पहला ODI मैच

क्रिकेट इतिहास में अगर वेस्टइंडीज टीम के पहले वनडे मैच के बारे में बात करे तो वेस्टइंडीज ने अपना पहला ODI मैच 5 September 1973 को इंग्लैंड के साथ खेला था. जिसमे वेस्टइंडीज ने पहलें बल्लेबाजी करते हुए 54 ओवर में 181 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा. जिसको इंग्लैंड की टीम ने 3 गेंद शेष रहतें हुए इस मुकाबले को जीत लिया.

Scorecard SummaryWEST INDIES VS ENGLAND
WEST INDIES 181/10 (54 overs)
Rohan Kanhai55 (75)
Sir Clive Lloyd31 (32)
Derek Underwood3/30(11)
Chris Old3/43(11)
ENGLAND 182/9 (54.3 overs)
Mike Denness66 (117)
Tony Greig48 (54)
Vanburn Holder2/34(11)
Bernard Julien2/40(11)

भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच कहा और किसके साथ खेला

भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ Emerald Headingley Stadium (हेडिंग्ले स्टेडियम) में खेला था. इंग्लैंड और टीम इंडिया के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैला लिया और Team India ने 53.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 265 रन ही बना पाई.

इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला 51.1 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया.

Scorecard SummaryIndia VS England
INDIA 265/10 (53.5 overs)
Brijesh Patel82 (78)
Ajit Wadekar67 (82)
Chris Old3/43(10.5)
Geoff Arnold2/42(10)
ENGLAND 266/6 (51.1 overs)
John Edrich90 (97)
Tony Greig40 (28)
Eknath Solkar2/31(11)
Bishan Bedi2/68(11)

इस लेख के माध्यम से आपको अच्छे से पता चल गया होगा को कौन सी टीम ने कब और किसके साथ खेला था पहला ODI मैच. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *