IPL Captains List Since 2008 to Till Now – कप्तानों की सूची

advertisement
ipl-captains-list-since-2008-to-till-now-ipl-all-team-captain-list

IPL में कप्तान का बहुत बड़ा रोल होता है. ऐसे में आज आपको IPL Captains List के बारे में पुरीं जानकारी के साथ आपको बताएंगे. आईपीएल 2020 में किसे मिली कप्तानी की कमान और किससे इस बार छिनी गई कप्तानी आज इसी के बारे में बात करेगें. यह भी आपको विस्तार से बताएगे की (IPL Captains List) IPL 2008 से लेकर 2020 तक कौन-कौन कप्तान रह चुका है.

वैसे तो सभी जानते ही है की टीम का पूरा दारोमदार कप्तान (Team captain) के कधों पर ही रहता है. अगर टीम का कप्तान बहेतर होता है तो टीम को नीचें से उपर के तक लेकर जाने से कोई नही रोक सकता है. इसलिए सभी टीमों (All Team Captains) के कप्तान हर संभव प्रयास करता है की वह अपनी टीम को उचाईयों तक लेकर जाए. तो आज हम आपको आईपीएल 2008 से 2020 तक कप्तानों की सुची (IPL captains List) के बारे में बताने वाले है.

IPL 2008 से 2020 तक सभी टीमों के कप्तानों की सूची – IPL Captains List

Captains ListFirst LastTeam
Mahendra Singh Dhoni20082019Chennai Super Kings, Rising Pune Super Giants
Rohit Sharma20132019Mumbai Indians
Gautam
Gambhir
20092017Kolkata Knight Riders, Delhi Daredevils
Murali Vijay20162016Kings XI Punjab
Adam Gilchrist20082013Kings XI Punjab, Deccan Chargers
Shane Warne20082011Rajasthan Royals
Virat Kohli20112019Royal Challengers Bangalore
Virender Sehwag20082015Delhi Daredevils, Kings XI Punjab
Sachin Tendulkar20082011Mumbai Indians
Rahul Dravid20082013Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore
Kumar Sangakkara20102013Sunrisers Hyderabad, Deccan Chargers, Kings XI Punjab
Yuvraj Singh20082011Pune Warriors India, Kings XI Punjab
Sourav Ganguly20082012Pune Warriors India, Kolkata Knight Riders
George Bailey20142015Kings XI Punjab
Mahela Jayawardene20102013Delhi Daredevils, Kochi Tuskers Kerala, Kings XI Punjab
Anil Kumble20092010Royal Challengers Bangalore
Daniel Vettori20112012Royal Challengers Bangalore
Shane Watson20082017Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore
Harbhajan Singh20082012Mumbai Indians
Kevin Pietersen20092014Royal Challengers Bangalore, Delhi Daredevils
David Warner20142017Delhi Daredevils, Sunrisers Hyderabad
Jean Paul Duminy20152017Delhi Daredevils
Brendon McCullum20092016Kolkata Knight Riders, Gujarat Lions
Steve Smith20122019Pune Warriors India, Rajasthan Royals, Rising Pune Supergiant
David Hussey20122013Kings XI Punjab
Cameron White20112013Sunrisers Hyderabad, Deccan Chargers
Shikhar Dhawan20142014Sunrisers Hyderabad
Aaron Finch20132013Pune Warriors India
Dinesh Karthik20102019Kolkata Knight Riders, Delhi Daredevils
V. V. S. Laxman20082008Deccan Chargers
Ricky Ponting20132013Mumbai Indians
Angelo Mathews20132013Pune Warriors India
Shaun Pollock20082008Mumbai Indians
Darren Sammy20142014Sunrisers Hyderabad
James Hopes20112011Delhi Daredevils
Glenn Maxwell20172017Kings XI Punjab
Suresh Raina20102017Chennai Super Kings, Gujarat Lions
Dwayne Bravo20102010Mumbai Indians
Parthiv Patel20112011Kochi Tuskers Kerala
Ross Taylor20132013Pune Warriors India
Zaheer Khan20162017Delhi Daredevils
Ajinkya Rahane20172018Rising Pune Supergiants, Rajasthan Royals
Kane Williamson20182018Sunrisers Hyderabad
Ravichandran Ashwin20182019Kings XI Punjab
Shreyas Iyer20182019Delhi Capitals
David Miller20162016Kings XI Punjab
Kieron Pollard20192019Mumbai Indians
Bhuvneshwar Kumar20192019Sunrisers Hyderabad

2008 IPL Captains List

Indian Premier League (IPL) की शुरुआत 2008 में बहुत ही धूमधाम के साथ की गई थी. जिसमे 8 टीमों में बढ़- चढ़कर भाग लिया था. तो चलिए नजर डालते है IPL 2008 के सभी कप्तानों की लिस्ट पर.

IPL 2008 TeamIPL 2008 Captain
Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
Deccan Chargers (DC)VVS Laxman
Delhi Daredevils (DD)Virender Sehwag
Kings XI Punjab (KXIP)Yuvraj Singh
Kolkata Knight Riders (KKR)Sourav Ganguly
Mumbai Indians (MI)Sachin Tendulkar
Rajasthan RoyalsShane Warne
Royal Challengers Bangalore (RCB)Rahul Dravid

आईपीएल 2009 सभी टीमों के कप्तानों की सुची

आईपीएल 2009 में Deccan Chargers (DC) ने VVS Laxman की जगह पर Adam Gilchrist को कप्तानी दी थी. जिसमे एडम गिलक्रिस्ट ने IPL 2009 में कप्तानी करते हुए Deccan Chargers को 2009 में विजेता बनाया था.

IPL 2009 TeamIPL 2009 Captain
Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
Deccan Chargers (DC)Adam Gilchrist
Delhi Daredevils (DD)Virender Sehwag
Kings XI Punjab (KXIP)Yuvraj Singh
Kolkata Knight Riders (KKR)Brendon McCullum
Mumbai Indians (MI)Sachin Tendulkar
Rajasthan RoyalsShane Warne
Royal Challengers Bangalore (RCB)K Pietersen, A Kumble

IPL 2010 कप्तान सुची

आईपीएल 2010 में सौरव गांगुली को दूसरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तानी की कमान सौंपी थी. वहीं युवराज सिंह की जगह पर कुमार संगकारा को किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी दी गई. उसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स कप्तान के तौर सहवाग की जगह पर दिल्ली का गौतम गंभीर को कप्तान बनाया गया.

आईपीएल 2010 की टीमें आईपीएल 2010 के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)महेंद्र सिंह धोनी
डेक्कन चार्जर्स (डीसी)एडम गिलक्रिस्ट
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)गौतम गंभीर
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)कुमार संगकारा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)सौरव गांगुली
मुंबई इंडियंस (MI)सचिन तेंदुलकर
राजस्थान रॉयल्सशेन वॉर्न
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अनिल कुंबले

2011 आईपीएल कप्तानों की सूची

IPL 2011 के चौथे सीजन में दो नई टीमें शामिल की गई थी जिसमे कोच्चि टस्कर्स केरल और पुणे वारियर्स इंडिया का नाम शामिल था. Kochi Tuskers Kerala का कप्तान महेला जयवर्धने को नियुक्त किया गया था. वहीं Pune Warriors India (PWI) का कप्तान युवराज सिंह को बनाया गया था.

आईपीएल 2011 की टीमें आईपीएल 2011 के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)महेंद्र सिंह धोनी
डेक्कन चार्जर्स (डीसी)कुमार संगकारा
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)वीरेन्द्र सहवाग
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)एडम गिलक्रिस्ट
कोच्चि टस्कर्स केरल (KTK)महेला जयवर्धने
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस (MI)सचिन तेंदुलकर
पुणे वारियर्स इंडिया (PWI)युवराज सिंह
राजस्थान रॉयल्स (RR)शेन वॉर्न
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)डैनियल विटोरी

2012 Indian Premier League Captains List

क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ipl 2012 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद मुंबई का हरभजन सिंह को उप-कप्तान बनाया गया. आईपीएल 2012 में गौतम गंभीर ने कोलकाता को आईपीएल का खिताब दिलाया था.

आईपीएल 2012 की टीमेंआईपीएल 2012 के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)महेंद्र सिंह धोनी
डेक्कन चार्जर्स (डीसी)कुमार संगकारा, कैमरन व्हाइट
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)वीरेन्द्र सहवाग
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)एडम गिलक्रिस्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस (MI)हरभजन सिंह
पुणे वारियर्स इंडिया (PWI)सौरव गांगुली, स्टीव स्मिथ
राजस्थान रॉयल्स (RR)राहुल द्रविड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)डैनियल विटोरी, विराट कोहली

आईपीएल 2013 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट

आईपीएल 2013 में वीरेंद्र सहवाग द्वारा दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद महेला जयवर्धने को दिल्ली की टीम की कप्तानी दी गई थी. इसी के साथ ही ipl 2013 में रिकी पोंटिंग के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधो पर डाली गई. लेकिन रोहित शर्मा ने आईपीएल 2013 में कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस की झोली में पहला खिताब डाला था.

आईपीएल 2013 की टीमेंआईपीएल 2013 के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)महेंद्र सिंह धोनी
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)महेला जयवर्धने
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) एडम गिलक्रिस्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस (MI)रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा
पुणे वारियर्स इंडिया (PWI)एक मैथ्यू
राजस्थान रॉयल्स (RR)राहुल द्रविड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)विराट कोहली
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)कुमार संगकारा

इंडियन प्रीमियर लीग 2014 कप्तानों की सूची

IPL 2014 में कप्तानों को लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सनराइज़र्स हैदराबाद ने कुमार संगकारा को कप्तानी से हटाकर शिखर धवन को हैदराबाद फ्रेंचाइज़ ने कप्तान की भूमिका दी. अगर दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से देखा जाए तो इस टीम में भी नै कप्तान की नियुक्ति की जिसमें महेला जयवर्धने की जगह केविन पीटरसन को दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया था.

वहीं आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने एडम गिलक्रिस्ट की जगह जॉर्ज बैली को कप्तान बनाया गया. इसी के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉटसन को अपने कप्तान के रूप में नियुक्त किया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था.

आईपीएल 2014 की टीमेंआईपीएल 2014 के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)महेंद्र सिंह धोनी
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)केविन पीटरसन
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)जॉर्ज बैली
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस (MI)रोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स (RR)शेन वॉटसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)विराट कोहली
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)शिखर धवन , डी सैमी

IPL 2015 के कप्तानों की लिस्ट

दिल्ली डेयरडेविल्स ने IPL 2015 में एक बार फिर से कप्तानी में बदलाव किया है. दिल्ली ने पीटरसन की जगह पर जीन पॉल डुमनी कप्तानी सौपी गई है. इसी के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वार्नर को अपना कप्तान नियुक्त किया था. बाकी सभी फ्रेंचाइजी में कोई बदलाव नही किया गया था.

आईपीएल 2015 की टीमेंआईपीएल 2015 के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)महेंद्र सिंह धोनी
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)जेपी डुमिनी
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)जॉर्ज बैली
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस (MI)रोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स (RR)शेन वॉटसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)विराट कोहली
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)डेविड वार्नर

IPL Captains List 2016

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से दो साल के निलंबित करने के बाद आईपीएल 2016 में धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का कप्तान बनाया गया. वहीं सुरेश रैना को गुजरात लायंस की कप्तानी की कमान सौपी गई थी.

दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी जीन-पॉल ड्यूमिनी से छीनकर ज़हीर खान को दी गई. इसी के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब में जॉर्ज बेली नीलामी में अनसोल्ड होने के कारण पजाब की कप्तानी मुरली विजय के कंधो पर आ गई.

आईपीएल 2016 की टीमेंआईपीएल 2016 के कप्तान
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)जहीर खान, जेपी डुमिनी
गुजरात लायंस (GL)सुरेश रैना
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)मुरली विजय
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस (MI)रोहित शर्मा
राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS)महेंद्र सिंह धोनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)विराट कोहली
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)डेविड वार्नर

आईपीएल 2017 कप्तान सूची

IPL 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने धोनी को कप्तान की भूमिका दी थी लेकिन आईपीएल 2017 में धोनी से कप्तानी खारिज करके स्टीव स्मिथ को दे दी. इसी के साथ ही पजाब ने मुरली विजय को कप्तानी से बर्खास्त करके ग्लेन मैक्सवेल को कप्तानी सौपी गई. बाकी सभी टीमों में कोई बदलाव नही किया गया था. लेकिन आईपीएल 2017 में विराट कोहली के कंधे के चोट की वजह से कुछ मैचों में शेन वॉटसन को बैंगलोर का कप्तान बनाया गया था.

आईपीएल 2017 की टीमेंआईपीएल 2017 के कप्तान
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)जहीर खान
गुजरात लायंस (जीएल)सुरेश रैना
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)ग्लेन मैक्सवेल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस (MI)रोहित शर्मा
राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS)स्टीव स्मिथ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)विराट कोहली, शेन वॉटसन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)डेविड वार्नर

IPL 2018 सभी 8 टीमों के कप्तानों की सुची

आईपीएल 2018 में पूरी तरह से कप्तानों में फैर बदल देखने को मिला. क्योकि आईपीएल से दो साल के बेन झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने फिर से आईपीएल में वापसी की थी. इसके बाद फिर से धोनी को चेन्नई का कप्तान के रूप में चयन किया गया.

दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर से बीच में ही कप्तानी छुड़ाकर उसकी जगह पर अय्यर को कप्तान बनाया गया. वहीं मैक्सवेल की जगह पर अश्विन को कप्तानी का पदभार दिया गया. इसी के साथ ही राजस्थान रॉयल्स में अजिंक्य रहाणे और सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया था.

आईपीएल 2018 की टीमेंआईपीएल 2017 के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)एमएस धोनी
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)गौतम गंभीर / श्रेयस अय्यर
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)रविचंद्रन अश्विन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)दिनेश कार्तिक
मुंबई इंडियंस (MI)रोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स (RR)अजिंक्य रहाणे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)विराट कोहली
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)केन विलियमसन

Indian Premier League Captains List 2019

IPL 2019 में कप्तानों की सुची में कोई भी बदलाव देखने को नही मिला था. बल्क़ि Sunrisers Hyderabad ने कुछ मैचों के लिए केन विलियमसन की जगह पर भुवनेश्वर को कप्तानी सौपी थी. इसके अलावा किसी भी टीम में आईपीएल 2019 में कोई Change नही किया गया था.

IPL 2019 TeamIPL 2019 Captain
Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
Delhi Capitals (DC)Shreyas Iyer
Kings XI Punjab (KXIP)Ravichandran Ashwin
Kolkata Knight Riders (KKR)Dinesh Karthik
Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
Rajasthan Royals (RR)Ajinkya Rahane
Royal Challengers Bangalore (RCB)Virat Kohli
Sunrisers Hyderabad (SRH)K Williamson/B Kumar

2020 IPL Captains List

Indian Premier League 2020 के शुरू होने में अब ज्यादा समय नही रहा है. ऐसें में सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तान चुन लिए है ऐसे में आईपीएल 2019 Captains लिस्ट के हिसाब से ज्यादा बदलाव नही किया है. आईपीएल 2020 में पंजाब ने अश्विन की जगह पर लोकेश राहुल को कप्तानी का भार सौपा है.

IPL 2020 all TeamIPL 2020 Captain
Chennai Super Kings (CSK)MS Dhoni
Delhi Capitals (DC)Shreyas Iyer
Kings XI Punjab (KXIP)KL Rahul
Kolkata Knight Riders (KKR)Dinesh Karthik
Mumbai Indians (MI)Rohit Sharma
Rajasthan Royals (RR)Steve Smith
Royal Challengers Bangalore (RCB)Virat Kohli
Sunrisers Hyderabad (SRH)Kain Williamson

इस लेख के माध्यम से आपने IPL 2008 to 2020 IPL Captains List के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *