prithvi-shaw-kneels-in-front-of-jasprit-bumrahs-quick-bouncer

आईपीएल 2022 के 69वे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजो का दबदबा देखने को मिला. मुंबई के सभी गेंदबाजो ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को बांध कर रखा है. वैसे आईपीएल का यह मुकाबल दिल्ली के लिए जीतना बहुत ही जरुरी है. लेकिन जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के आगे इस मैच को जीतना इतना भी आसान नही होने वाला है.

Also Read – रोहित शर्मा के इस अविश्वसनीय कैच को देखकर, रितिका सजदेह ने दिया जबर्दस्त रिएक्शन

दिल्ली के तरफ से पृथ्वी शॉ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि जसप्रीत बुमराह के तेज तर्रार बाउंसर के आगे शॉ ने भी घुटनें टेक दिए. पृथ्वी शॉ ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से कुल 24 रन बनाए और बुमराह की गेंद का शिकार हो गए.

Also Read – रोहित शर्मा के इस अविश्वसनीय कैच को देखकर, रितिका सजदेह ने दिया जबर्दस्त रिएक्शन

बुमराह के तेज तर्रार बाउंसर के आगे पृथ्वी शॉ ने टेके घुटनें

जसप्रीत बुमराह ने पृथ्वी शॉ को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ गेंद डाली. लेकिन गेकंद में ज्यादा उछाल के कारण Prithvi Shaw गेंद को अच्छे से नही पढ़ पाए. गेंद पृथ्वी शॉ के दस्ताने के उपरी हिस्से से लगकर हवा में चली जाती है. विकेट के पीछें खड़े ईशान किशन ने हवा में कूद कर इस मुश्किल कैच को पकड़ लेते है.

Also Read – IPL 2023 में CSK की तरफ से जडेजा के खेलने को लेकर धोनी ने दिया बड़ा ब्यान

पृथ्वी शॉ तेज तर्रार बाउंसर पर आउट होते देख पूरा मैदान दांग रह जाता है. इस विकेट के जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खेमें में निराशा का माहौल है. आपको क्या लगता है क्या दिल्ली अभी भी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में जगह बना पाएगी. आप अपना कीमती सुझाव जरुर कमेंट बॉक्स में दे.

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *