भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई यानी की आज से डॉमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाना है. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक 7:30 बजे से शुरू होगा. इससे पहले इस मैदान पर भारतीय टीम ने अपना आखिरी मैच 2011 में खला था.
अब तक टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर बने इस मैदान में एक ही मैच खेला है और दूसरा मैच होने वाला है. जिस समय भारतीय टीम `वेस्टइंडीज के दौरे पर आई थी, तब राहुल द्रविड़ अपने क्रिकेट करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे थे.
इतना ही क्रिकेट रन मशीन विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 की टेस्ट सीरीज के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब कितना फर्क आ गया है भारतीय टीम में, क्योकि फिलहाल राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं, जबकि विराट कोहली टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हो गए है.
इसलिए विराट कोहली ने इस मैदान से जुड़ी कुछ खास यादो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब बीसीसीआई टीवी पर राहुल द्रविड़ और विराट कोहली दोनों ने उस टेस्ट मैच से जुड़ी यादों को शेयर किया है.
लेकिन इस दौरान राहुल द्रविड़ ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अपनी बात से यू-टर्न लेना पड़ा. तो चलिए अच्छे से जानते है आखिर द्रविड़ ने ऐसा क्या कह दिया था की उनको अपने बातों को बदलना पड़ा.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
विराट को राहुल द्रविड़ ने कहा वेटरन
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के 2011 के टेस्ट दौरे में विराट कोहली की यादो को ताक्जा करते हुए कहा की ‘जब हम यहां पिछली बार खेलने आए थे, तब विराट एकदम युवा खिलाड़ी थे. जो वनडे इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और टेस्ट टीम में किस्मत आजमाने आए थे.
इसलिए विराट कोहली को खुद के इस सफर पर गर्व होना चाहिए की वह कैसे अब वयोवृद्ध (वेटरन) और सीनियर खिलाड़ी बन चुके हैं. इसलिए मुझे किंग कोहली को को वेटरन नहीं कहना चाहिए, क्योकि अब कोहली बहुत बड़े सीनियर खिलाड़ी बन चुके हैं.
विराट कोहली और द्रविड़ ने इस बात को मानते हुए कहा की हमने कभी नही सोचा था की एक बार फिर इस मैदान पर 10 साल बाद वापसी करेगें. मैंने कभी नही सोचा था की में टीम इंडिया का हेड कोच के रूप में टीम में वापसी करुगा.
इसके साथ विराट 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके होंगे. पहले के जमाने में क्रिकेट में बहुत कुछ बदल चुकी हैं. पहले के क्रिकेट में और आज के क्रिकेट में दिन-रात का अंतर है इसलिए मै अपनी नई पारी की शुरू कर रहा हूं.