RCB vs KXIP Head to Head – बैंगलोर बनाम पंजाब आकड़े

rcb-vs-kxip-head-to-head-in-ipl-history

आईपीएल में कोई भी टीम हो अपनी तरफ से बहेतर से बहेतर प्रदर्शन करने की कोशिश करती है. इसलिए तो आईपीएल का क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार रहता है. वैसे सभी जानते ही है की आईपीएल को सबसे चर्चित टी 20 लीग में से एक माना जाता है. आईपीएल में एक से बहेतर एक रिकॉर्ड देखने को मिलते है. ऐसें में आज आपको RCB vs KXIP Head to Head आकड़ो के बारे में बताने वाले है. आखिर कौन सी टीम है ज्यादा मजबूत. तो चलिए जानते है RCB vs KXIP Head to Head बारे में विस्तार से.

RCB vs KXIP Head to Head Records

कुल मैचपंजाब ने जीतेबैंगलोर ने जीतेकोई परिणाम नही
2412120

आईपीएल में बैंगलोर और पंजाब दोनों ही टीमों को मजबूत टीमों में गिना जाता है. ऐसे में RCB vs KXIP Head to Head आकड़ो पर नजर डाले तो इन दोनों टीमों में साल 2008 से लेकर 2019 तक कुल 24 मुकाबले खेले है. जिसमे दोनों ही टीम 12-12 मैच जीतने में कामयाब हुई है.

विजेता टीममैच जीतामैदानमैच तारीख
किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटबेंगलुरु5 मई 2008
किंग्स इलेवन पंजाब9 विकेटमोहाली12 मई 2008
किंग्स इलेवन पंजाब7 विकेटडरबन24 अप्रैल 2009
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 रनडरबन1 मई 2009
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 विकेटबेंगलुरु16 मार्च 2010
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6 विकेटमोहाली2 अप्रैल 2010
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर85 रनबेंगलुरु6 मई 2011
किंग्स इलेवन पंजाब111 रनधर्मशाला17 मई 2011
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5 विकेटमोहाली20 अप्रैल 2012
किंग्स इलेवन पंजाब4 विकेटबेंगलुरु2 मई 2012
किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटमोहाली6 मई 2013
किंग्स इलेवन पंजाब7 विकेटबेंगलुरु14 मई 2013
किंग्स इलेवन पंजाब5 विकेटदुबई28 अप्रैल 2014
किंग्स इलेवन पंजाब32 रनबेंगलुरु9 मई 2014
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर138 रनबेंगलुरु6 मई 2015
किंग्स इलेवन पंजाब22 रनमोहाली13 मई 2015
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1 रनमोहाली9 मई 2016
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर82 रनबेंगलुरु18 मई 2016
किंग्स इलेवन पंजाब8 विकेटइंदौर10 अप्रैल 2017
किंग्स इलेवन पंजाब16 रनबेंगलुरु5 मई 2017
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर4 विकेटबेंगलुरु13 अप्रैल 2018
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10 विकेटइंदौर14 मई 2018
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 विकेटमोहाली13 अप्रैल 2019
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर17 रनबेंगलुरु24 अप्रैल 2019

RCB vs KXIP: RCB Head to Head Home Ground Records

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) ने किंग्स इलेवन पंजाब ( KXIP ) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में कुल 11 मैच खेले है. जिसमे बैंगलोर की टीम को 6 में जीत और 5 में हार का मुँह देखना पड़ा है. आकड़ो के हिसाब से देखा जाए तो बैंगलोर की टीम के घरेलू मैदान के आकड़े ज्यादा प्रभावित करने वाले नही है.

कुल मैच 11
घरेलू मैदान में जीते6
घरेलू मैदान में हार5

RCB vs KXIP: KXIP Head to Head Home Ground Records

पंजाब ने अपने घरेलू मैदान में बैंगलोर के विरुद्ध कुल 7 मुकाबले खेले है जिसमे पंजाब की टीम को 3 में जीत और 4 में हार झेलनी पड़ी है. पंजाब की टीम का अपने Home Ground के रिकॉर्ड बहुत ही निराशाजनक रहे है.

कुल मैच7
घरेलू मैदान में जीते3
घरेलू मैदान में हार4

बैंगलोर बनाम पंजाब आमने-सामने के प्लेऑफ्स ( playoffs ) आकड़े

जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक एक भी बार प्लेऑफ्स (playoffs) में आमने-सामने नही आई है. यानी की इन दोनों टीमों ने एक भी मैच एक-दूसरें के विरुद्ध नही खेला है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब हेड टू हेड फाइनल मैच आकड़े

आईपीएल के फाइनल में बैंगलोर की टीम 3 बार प्रवेश कर चुकी है. वहीं पंजाब की टीम 1 बार फाइनल में पहुँचने में कामयाब हुई है. लेकीन बैंगलोर और पंजाब की टीम का फाइनल में एक भी बार आमना-सामना नही हुआ है. अगर आप जानना चाहते है किस-किस टीम ने अबतक फाइनल में जगह बनाई है तो इस पोस्ट को पढ़े: आईपीएल के फाइनल में पहुँचने और जीतने वाली सभी टीमें.

इस लेख के माध्यम से आपने RCB vs KXIP Head To Head In IPL Records के बारे में जान लिया होगा. उम्मीद करते है जिसके बारे में आप खोज रहे थे उसकी जानकारी आपको मिल गई होगी.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *