4,4,4,4,4,4,4,6,6,6,6,6,6,6,6: रिले रॉसो के तूफ़ान में उड़ा बांग्लादेश, ठोक डालें 109 रन

advertisement

SA vs BAN Match: टी20 विश कप 2022 का आज साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बांग्लादेश के गेंदबाजो के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन स्कोर पर टाग दिए.

इसके साथ ही रिले रॉसो ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला शतक अपने नाम कर लिया है. तो चलिए दोस्तों जानते है रॉसो की तूफानी पारी के बारे में विस्तार से.

रिले रॉसो ने खेली शतकीय तूफानी पारी

साउथ अफ्रिअक के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिले रॉसो ने बांग्लादेश के सभी गेंदबाजो के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोक डाला. रॉसो ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 8 छक्को की सहायता से 109 रन की तूफानी पारी खेली.

इसके साथ ही डिकॉक और रॉसो के बीच 163 रन बहुत ही बड़ी साझेदारी देखने को मिली. इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने भी 38 गेंद पर 63 रनों की बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली थी. जिसके चलतें साउथ अफ्रीका बांग्लादेश के सामने इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.

Also Read – सौरव गांगुली ने इन 4 टीमों को बताया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बड़ा दावेदार

आशा करता हूँ दोस्तों हमारे द्वारा दी गई रिले रॉसो ने खेली शतकीय तूफानी पारी के बारे में यह खास जानकारी पसंद आई होगी. रॉसो की इस तूफानी पारी के बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपने विचार हमारे साथ जरुर सांझा करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *