आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज के लिए रन आउट होना बहुत ही दुर्भाग्य की बता है. जब को खिलाड़ी रन आउट होते-होते बच जाता है तो उससे ज्यादा उस खिलाड़ी के लिए वह पट बहुत ही ज्यादा खुशी का होता है. ऐसा ही देखने को मिला पंजाब और दिल्ली के मैच में. पंजाब पहले भी 42 रन पर 1 विकेट गवा चुकी थी.
Also Read – प्रशंसकों का दावा: एमएस धोनी ने किया इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर खत्म
लेकिन गेंदबाज की गलती के कारण शिखर धवन रन आउट होने से बाल-बाल बचें. तो अच्छे से जानते है एक छोर पर फंसे राजपक्षे और धवन के इस रन आउट के बचाव के बारे में अच्छे से. क्योकि ऐसे मौके बार-बार नही मिलते. इन मौको को विकेट में तब्दील करना पड़ता है. वो तो बाद में पता चलता है की यह कितना महंगा साबित हो सकता है.
Also Read – पठान का बड़ा ब्यान, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या जैसे हार्डहीटर इस गेंदबाज के आगे फैल
जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की ललित यादव ने शिखर धवन को लेग स्टंप पर फुल लेंथ की गेंद डाली. शिखर धवन ने उस गेंद को हलके से वाइड की और धकेल दिया. धवन ने जैसे ही शॉट खेला सिगल रन लेने के लिए दौड़ पड़े. राजपक्षे ने धवन को वापिस भेजने की लिए आवाज लगाई. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शिखर धवन और राजपक्षे दोनो ही खिलाड़ी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आ गए.
Also Read – विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा ब्यान
लेकिन ललित यादव की जल्दबाजी के कारण गेंद को उठाकर गलत दिशा में थ्रो कर दिया. जिसके कारण गेंद कीपर के हाथों में ना जाकर घेरे से बाहर चली गई. इसके बाद धवन और राजपक्षे ने सिगल रन भी चुरा लिया था. ललित यादव के इस गलत थ्रो के कारण दिल्ली कैपिटल की टीम को बहुत निराश होना पड़.