rohit-sharma-gave-a-befitting-reply-to-kapil-devs-statement-that-kohli-was-dropped-from-t20

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरिज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है. लेकिन इस सीरिज में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. कोहली ने इस सीरिज के 2 मैचों में मात्र 12 रन ही बना पाए. इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली को लेकर ब्यान दिया है की विराट को अब टी20 से टीम इंडिया से बाहर कर देना चाहिए. लेकिन रोहित ने विराट का बचाव करते हुए कपिल देव के बयान का करारा जबाव दिया है.

Also Read – कोहली को लेकर BCCI अधिकारी का बड़ा बयान, टीम से किसी को भी निकाला जा सकता है, फिर चाहे वो विराट ही क्यों न हो

कपिल देव के बयान पर रोहित का करारा जवाब

रोहित शर्मा ने कहा की में कपिल देव के बयान से खुश नही हुई. क्योकि हर खिलाड़ी का खराब दौर आता है. जो खिलाड़ी पिछलें कुछ सालों से बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहा हो और 2 या 3 सीरिज में फ्लॉप रहा है तो उसको टीम से बाहर कर देना मुश्किल का हल नही है. रोहित ने आगे यह भी कहा की कपिल देव बाहर से ही मैच को देख रहे है. लेकिन उनको मैदान के अंदर जो कुछ भी हो रहा है वो इन बातों के बारे में नही जनाते है. इसलिए मैं विराट कोहली को टी20 से टीम इंडिया से बाहर करने वाले कपिल देव के बयान असहमत हूँ.

Also Read – रवींद्र जडेजा IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को कहेगे अलविदा, यह रहा इसका सबसे बड़ा कारण

टी20 में कोहली को बाहर करने पर कपिल देव का बयान

जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की कपिल ने एक ब्यान में सवाल उठाया था की जब टीम इंडिया के स्पिन और सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो कोहली को बिना फॉर्म के चलतें इतने मौके किस लिए दिए जा रहे है. जब टेस्ट का नंबर 2 के खिलाड़ी के फॉर्म के होने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नही है तो तो कोहली के नंबर 1 के बिना फॉर्म के टीम इंडिया में जगह मिलना यह हर खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है.

Also Read – कोहली को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा टी20 में कप्तान के तौर पर ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

कपिल देव ने आगे बयान देते हुए कहा की कोहली और चयनकर्ता को इस पर गहराई से विचार करना चाहिए. एक दौर था जब विराट कोहली के चर्च चारो तरफ होते थे. एक समय था जब कोहली क्रिकेट के नंबर 1 खिलाड़ी थे. लेकिन अगर विराट कोहली को नंबर 1 खिलाड़ी फिर से बनाना है तो अपने खेल पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा.

Also Read

भारत और पास्कितान की भिड़त, एशिया कप 2022 में इस तारीख को होगी दोनों टीमें आमने-सामने

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की वापसी

तो दोस्तों आपको क्या लगता है क्या कपिल देव का विराट कोहली को टी20 टीम से बाहर करने वाला ब्यान सही है. क्या सच में अब विराट को टी20 में भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. इसके बारे में आपके क्या विचार आप भी अपनी राय कमेंट में दे सकते है. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Join the Conversation

1 Comment

  1. He need some time to spend out of field .
    Take a break and then make a comeback.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *